पूत के पांव पालने में दिखने की कहावत तो आपने सुनी ही होगी. नीचे दी गई इस तस्वीर में देश के राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन से पुरस्कार लेते इस चार साल के बच्चे को देखकर यही कहा जा सकता है. 4 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाला बच्चा आज साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड का भी सुपरस्टार है. वैसे तो इनकी जिंदगी में कई उपलब्धियां है लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ बंगाली छोड़कर इस एक्टर ने सभी फिल्म इंडस्ट्रीज में सिल्वर जुबली पूरी की है. इतनी हिंट के बावजूद अगर आप इस एक्टर को पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दें कि यह फिल्म के लिए एक करोड़ फीस चार्ज करने वाले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पहले एक्टर हैं. तो जरा दिमाग पर जोर डालिए और बताइए कौन है ये बच्चा.
महज चार साल की उम्र से की एक्टिंग
तस्वीर में राष्ट्रपति से पुरस्कार लेता ये नन्हा से बच्चा है, बॉलीवुड और टॉलीवुड का बादशाह कमल हासन. इस तस्वीर में कमल हासन महज चार साल के थे और अपनी डेब्यू फिल्म कालातुर कनम्मा के लिए उनको राष्ट्रपति से गोल्ड मेडल मिला था. खुद सोचिए जो चार साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीत रहा है, उसने बड़े होकर क्या कमाल किया होगा. जी हां कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वो टॉलीवुड के कुछ चुनिंदा एक्टरों में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड में भी जमकर नाम कमाया है.
4 बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
फिल्मी दुनिया के लीजेंड कहे जाने वाले कमल हासन का जन्म 1954 में तमिलनाडु में हुआ और चार साल की उम्र से ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. कमल हासन के नाम पर कई सारे रिकॉर्ड हैं. वो पहले ऐसे साउथ एक्टर हैं जिनके अपने करियर में 19 फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले हैं. कमल हासन भारत के ऐसे एकमात्र एक्टर हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्मों को ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भेजा गया है. चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले कमल हासन पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. एक एक्टर के तौर पर ये सारे अचीवमेंट बताते हैं कि वो कितने काबिल कलाकार हैं.
दो शादी 3 अफेयर फिर भी अकेले
अपनी लव लाइफ को लेकर भी कमल हासन खूब चर्चा में रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि कमल हासन दो बार शादी कर चुके हैं, उसके बाद भी वो सिंगल हैं. कमल हासन की दोनों शादियां असफल रहीं और तलाक हो गया.
साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी किया कमाल
कमल हासन की हिंदी फिल्मों की बात करें तो एक दूजे के लिए, सागर, सदमा, यादगार, राजतिलक, गिरफ्तार, सनम तेरी कसम, चाची 429, हे राम, पुष्पम, अभय, मुंबई एक्सप्रेस, विश्वरूपम जैसी फिल्में काफी सुपरहिट रही हैं. उन्होंने बहुत सारी हिट फिल्मों में काम किया है और वो टॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड में भी जबरदस्त तरीके से हिट रहे हैं.