Baby John trailer: इस साल की एनिमल बनी वरुण धवन की ये फिल्म ? ट्रेलर उड़ा देगा होश

Baby John trailer: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन जवान डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है. बेबी जॉन के ट्रेलर को पुणे में लॉन्च किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Baby John trailer: वरुण धवन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Baby John trailer: पिछले साल रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने दुनियाभर में खूब धूम मचाई थी. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में भरपूर कमाई भी की थी. एनिमल में तगड़े एक्शन और फाइट सीन देखने को मिले थे. अब इस साल की एनिमल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जी हां, दरअसल वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन जवान डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है. बेबी जॉन के ट्रेलर को पुणे में लॉन्च किया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एटली कुमार ने कहा है कि बेबी जॉन वरुण धवन के करियर में वह काम करेगी जो रणबीर कपूर के करियर में एनिमल ने किया था. बेबी जॉन को लेकर काफ़ी उत्साह और चर्चा है. ट्रेलर ने फ़िल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है. वरुण धवन, वामिका गब्बी, प्रेजेंटर एटली और निर्माता मुराद खेतानी और प्रिया एटली ने पुणे में भारी भीड़ के बीच इस पारिवारिक मनोरंजन का ट्रेलर रिलीज़ किया.

कालीस द्वारा निर्देशित यह ट्रेलर ‘बेबी जॉन' की दुनिया की झलक दिखाता है, जो एक्शन, मनोरंजन, हास्य और डांस को मजबूर कर देने वाले ट्रैक का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.दिग्गज एस. थमन का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर (बीजीएम) ट्रेलर को दूसरे लेवल पर ले जाता है, जिससे दर्शक फिल्म देखने के लिए और अधिक उत्सुक हो जाते हैं. वरुण धवन की धमाकेदार एंट्री, साथ ही पहले रिलीज हुए चार्ट-बस्टर गाने नैन मटक्का पर वामिका गब्बी के साथ उनके बेहतरीन डांस मूव्स भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट का मुख्य आकर्षण थे. ट्रेलर लॉन्च का माहौल बहुत ही शानदार था. फैन्स 'गुड वाइब्स ओनली' के नारे लगा रहे थे.

Advertisement

इस मौके पर वरुण धवन ने कहा, “बेबी जॉन का हिस्सा बनकर मैं बेहद रोमांचित हूं. यह फिल्म एक बहुत ही भावनात्मक और पावरफुल जर्नी है. इस किरदार को निभाना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा. ट्रेलर में इस कहानी की तीव्रता और झलक दिखाई गई है. मैं दर्शकों द्वारा इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूं. इस प्रोजेक्ट पर काम करना वाकई खास रहा है. मैं इसे सभी के साथ साझा करने को ले कर बहुत उत्साहित हूं."

Advertisement

सिने 1 स्टूडियो के निर्माता मुराद खेतानी ने कहा, "बेबी जॉन के जरिये हमारा मकसद एक ऐसी फिल्म बनाना था जिसमें एक्शन और मानवीय भावनाओं का मिश्रण हो. बेबी जॉन हमारे प्यार का नतीजा है. आज फैन्स की प्रतिक्रिया देखकर, मुझे पता है कि यह फिल्म इसे देखने वाले सभी लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगी. हम इस फिल्म को दुनिया के सामने देखने के लिए उत्साहित हैं. हमें इस असाधारण टीम के साथ मिलकर बनाई गई फिल्म पर बेहद गर्व है.

Advertisement

प्रेजेंटर एटली ने कहा, "बेबी जॉन एक बहुत ही महत्वपूर्ण और सामयिक विषय को दिखाती है. यह एक बेहद मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है, लेकिन यह महिलाओं की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उजागर करती है, जो आज एक बड़ी चिंता का विषय है. इसके अलावा, यह पेरेंटिंग के प्रभाव को दर्शाती है. एक अच्छे पिता और एक बुरे पिता के बीच के अंतर को दर्शाती है. कैसे अच्छे पेरेंटिंग एक बेहतर समाज को आकार दे सकते हैं, यह बताती है. मुझे इस सार्थक प्रोजेक्ट का निर्माण करने पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है." 

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने कहा, "बेबी जॉन एक बेहतरीन मसाला एंटरटेनर है, जो दिल को दहला देने वाले एक्शन, दिल को छू लेने वाले ड्रामा, हंसी-मजाक और रोमांस से भरपूर है. यह सब इसे इस छुट्टियों के मौसम में परिवार के साथ देखने के लिए एक बेहतरीन फिल्म बनाता है. एक्शन और इमोशन को संतुलित करने में एटली और कालीस का कौशल, वरुण की बेजोड़ ऊर्जा और थमन के अविश्वसनीय साउंडट्रैक ने कमाल किया है. जियो स्टूडियोज के लिए एक बेमिसाल और असाधारण वर्ष के बाद, हम 2024 को बेबी जॉन के साथ एंड करने को ले कर रोमांचित हैं. दर्शकों के लिए यह एक और शानदार सिनेमाई अनुभव होगा.” 

बेबी जॉन में वरुण धवन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव हैं. मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, बेबी जॉन एक बड़ा सिनेमाई अनुभव है, जिसे आप मिस नहीं कर सकते. एटली और सिने1 स्टूडियोज के सहयोग से जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, बेबी जॉन ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज का प्रोडक्शन है. कालीस द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Featured Video Of The Day
INS Surat, INS Nilgiri, INS Vaghsheer: 3 नए युद्धपोत से ऐसे जुड़ी है आपकी जिंदगी, क्या बोले PM Modi
Topics mentioned in this article