भेड़िया बन गया बेबी जॉन, दिखने में लगता है जवान के शाहरुख और कमीने का शाहिद का कॉकटेल

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसके साथ ही लीड स्टार यानी कि वरुण का लुक भी शेयर कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली:

एक्टर वरुण धवन ने साउथ के डायरेक्टर कलीश और जवान के डायरेक्टर एटली कुमार के साथ मिलकर बेबी जॉन नाम से एक प्रोजेक्ट बनाया है. अनाउंसमेंट के बाद से ही मेकर्स फिल्म के बिहाइंड द सीन से फैन्स को लगाताक टीज कर रहे हैं. इससे फैन्स को इस फिल्म का और इंतजार हो गया है और फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है इसमें वरुण धवन का लुक भी जारी कर दिया गया है और यह काफी देखा देखा और रिपीटेड सा लग रहा है. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म से धवन के लुक काफी इंतजार था. बदलापुर के बाद ये पहली बार है जब वरुण इस तरह के इंटेंस लुक में नजर आएंगे. फैन्स का वरुण का लुक काफी पसंद आ रहा है.

बेबी जॉन के नए पोस्टर में वरुण धवन का इंटेंस लुक

बेबी जॉन के नए पोस्टर में वरुण धवन लंबे, गीले बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और बेहद गंभीर भाव में दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वह एक बड़ी लड़ाई में शामिल होने और अपने रास्ते में आने वाले किसी भी शख्स को हराने के लिए तैयार हैं. पोस्टर में एक तरफ फिल्म की रिलीज की तारीख और दूसरी डिटेल्स भी शामिल हैं.

Advertisement

वरुण धवन की बेबी जॉन के बारे में और जानकारी

वरुण धवन पहली बार इस फिल्म में अपने एक्शन स्किल्स दिखाएंगे. बेबी जॉन एक हाई बजट वाली फिल्म होने का वादा करती है जो कि स्पीडी एक्शन, रोमांचकारी एंटरटेनमेंट और शक्तिशाली परफॉर्मेंस से भरी होगी. इस फिल्म से कीर्ति सुरेश भी हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं और इसमें वामिका गब्बी भी हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म में जॉन एस थमन म्यूजिकल है.

Advertisement

बेबी जॉन को जियो स्टूडियोज ने एटली और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर पेश किया है. कलीज के डायरेक्शन में बनी बेबी जॉन 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वरुण धवन के काम की बात करें तो वरुण ने हाल ही में शारवरी वाघ की मुंज्या में भास्कर शर्मा के रूप में कैमियो किया था. मुंज्या को फैन्स और क्रिटिक्स दोनों से शानदार रिव्यू मिले और इसने बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियल सक्सेस भी हासिल की. ​​बेबी जॉन के अलावा वरुण, करण जौहर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास राज और डीके की सिटाडेल हनी बनी है जिसमें सामंथा रुथ प्रभु हैं. इसके अलावा वरुण दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर के साथ नो एंट्री 2 में एक्टिंग करने वाले हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: जूते बांटने को लेकर Parvesh Verma पर FIR | AAP मजबूत, इसलिए समर्थन: Akhilesh Yadav