बीते दिनों रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की कमाई ने भारत की सभी फिल्मों को लगभग धूल चटा डाली है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और पुष्पा 2 की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब भी सिनेमाघरों में शोज तुरंत फुल हो रहे हैं. वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अब वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की दुश्मन बनती जा रही है. क्योंकि पुष्पा 2 की वजह से बेबी जॉन को स्क्रीन हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
इस बात का दावा खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले एक्टर केआरके (कमाल आर खान) ने किया है. केआरके सोशल मीडिया के जरिए फिल्मों को लेकर अपनी राय देते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, पीवीआर प्रदर्शकों को पुष्पा 2 के 40 फीसदी के मुकाबले बेबी जॉन के लिए 60 फीसदी शो लेने के लिए मजबूर कर रहा है! इसका मतलब है कि पीवीआर चाहता है कि प्रदर्शक क्रिसमस और नए साल पर अपने थिएटर खाली रखें, क्योंकि वरुण के पड़ोसी भी उनकी फिल्म देखने नहीं जाएंगे.'
सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बेबी जॉन में वरुण धवन के अलावा नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं. इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. कलीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.