पाकिस्तान की जीत के बाद रोने लगे बाबर आजम के पिता, एक्ट्रेस का वीडियो पर यूं आया रिएक्शन

टी20 क्रिकेट विश्व कप के रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत से मैच जीत लिया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह खुशी से रो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टी20 क्रिकेट विश्व कप के रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत से मैच जीत लिया. पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया जबकि भारतीय टीम पूरी कोशिश के बाद भी कोई विकेट नहीं चटका सकी. भारत और पाकिस्तान के इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के पिता टीम की जीत के बाद इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. 

पाकिस्तानी जर्सी पहने आमिर खान ने अक्षय से पूछा 'मैच इंजॉय किया' तो खिलाड़ी का यूं आया रिएक्शन
 

पाक की जीत पर फिर वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो' लड़के का Video, बोला- जज्बात हिल गए, हालात बदल गए...

Advertisement

इस वीडियो को मजहर अरशद ने शेयर किया था और लिखा था, 'यह बाबर आजम के पिता है. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. मैं इनसे पहली बार 2012 में अदनान अकमल के वलीमा में मिला था. उस समय बाबर पाकिस्तानी टीम का हिस्सा बनने से तीन साल दूर थे. मुझे आज भी साफ याद है जो उनके पिता ने कहा था, 'बस डेब्यू हो जाने दो. आगे सारा मैदान बाबर का है.'' इस वीडियो को पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शेयर किया है और इसके साथ हार्ट के इमोजी भी बनाए हैं. इस तरह बाबर खान के पिता का खुशी से रोते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. 
 

Advertisement

Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक