‘बागी’ फिल्म की हीरोइन Nagma आज भी दिखती हैं गॉर्जियस, ताजा तस्वीरें देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

Nagma ने सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्म बागी से सलमान खान के अपोजिट डेब्यू किया था. नगमा की बदौलत ही बागी 1990 में हिंदी की सातवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नगमा का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Nagma 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, जिन्होंने सलमान खान के अपोजिट फिल्म बागी से केवल 16 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया था. अपने ग्लैमरस और खूबसूरत लुक की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में नगमा छा गई थीं. यह कहना गलत नहीं होगा कि नगमा की बदौलत ही बागी 1990 में हिंदी की सातवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई थी और इस फिल्म की कामयाबी के बाद तो नगमा के पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई थी. क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की हीरोइन रहीं नगमा अब कैसी दिखती हैं?

दरअसल इंटरनेट पर इन दिनों बरसों बाद Nagma की एक खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में भी नगमा पहले की तरह ही बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. नगमा ने बड़े ही खूबसूरत तरीके से ऑरेंज कलर की साड़ी पहन रखी है और उनके चेहरे पर अब भी वही चमक और वही आत्मविश्वास देखने के लिए मिल रहा है, जो वर्षों पहले उनकी फिल्मों में देखने को मिलता था. नगमा ने अपने बाएं हाथ की कलाई पर एक घड़ी भी पहन रखी है. नगमा की यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है और फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

गौरतलब है कि फिल्म बागी में सलमान खान के साथ Nagma की जोड़ी खूब पसंद की गई थी और यह फिल्म सुपरहिट रही थी. नगमा रातों-रात स्टार बन गई थीं और इसके बाद उन्होंने सनम बेवफा, सुहाग, एक रिश्ता, तुम्हारे हवाले वतन साथियों, कुंवारा, पुलिस और मुजरिम और किंग अंकल जैसी फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि, उनकी कुछ फिल्में ज्यादा नहीं चल पाने की वजह से उनका फिल्मी करियर ज्यादा आगे नहीं जा सका. नगमा अब एक राजनेता बन चुकी हैं और वे कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं.

Advertisement

ये भी देखें: Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर