Baaghi 4 social media Review in hindi: टाइगर श्रॉफ एक बार फिर बड़े पर्दे पर बागी 4 के साथ लौटे हैं, जिसमें भरपूर एक्शन करते हुए वह अकेले नहीं बल्कि संजय दत्त भी उनके साथ नजर आ रहे हैं, जो विलेन के रोल में हैं. वहीं इस फिल्म में हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म को लेकर हाल ही में जानकारी मिली थी कि सीबीएफसी ने 23 सीन हटा दिए गए हैं, जिसमें वॉयलेंस देखने को मिला था. इन सबके बाद सिनेमाघरों में बागी 4 रिलीज हुई, जिसे फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिव्यू सामने आ रहा है.
एक यूजर ने टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग की सिंघम अगेन और वॉर में तारीफ करते हुए बागी 4 को कमजोर बताया है. कहा है कि फिल्म की कहानी कमजोर है.
दूसरे यूजर ने लिखा, दूसरे यूजर ने फिल्म को साढ़े 3 स्टार देते हुए तारीफ की है. वहीं इसे कोल्ड ब्लडेड लव सागा बताया है.
तीसरे यूजर ने बागी 4 को नेगेटिव रिव्यू दिया है. चौथे यूजर ने लिखा, बागी 4 के पहले हाफ को कमजोर बताया है. यूजर ने कहा, फ्रेम टू फ्रेम एक्सीडेंट पांच का पंच साउथ इंडियन डब फिल्म की तरह लगता है.
गौरतलब है कि बागी 4 के अलावा सिनेमाघरों में सिकंदर डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस की दिल मद्रासी भी रिलीज हुई है, जिसमें शिवकार्तिकेयन का एक्शन अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है.