Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अलाहबादिया के शो में जाने वाले थे बी प्राक, इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद के बाद शो किया कैंसिल

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया नजर आए. इस दौरान शो में उन्होंने भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अलाहबादिया पर भड़के बी प्राक
नई दिल्ली:

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया नजर आए. इस दौरान शो में उन्होंने भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद से रणवीर अलाहबादिया और समय रैना की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में देश की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के साथ-साथ शो के मेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई है. अब इस मामले में मशहूर सिंगर बी प्राक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बी प्राक ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट की आलोचना की है. बी प्राक ने वीडियो में कहा, 'मैं एक पॉडकास्ट में जाने वाला था जो बीयरबाइसेप्स है. लेकिन हमने अब कैंसिल कर दिया है. क्योंकि आपको पता है कि कितनी खराब सोच है और कैसे शब्द इस्तेमाल किए गए हैं समय रैना के शो पर.यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है.आप आपने माता-पिता की कौन सी स्टोरी बता रहे हो.आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो.किस तरीके से बातें कर रहे हो'. 

Advertisement

बी प्राक ने आगे कहा, 'यह कॉमेडी नहीं है.यह स्टैंड अप कॉमेडी नहीं है. आप लोगों को गालियां देना, गालियां सिखाना, यह कौन की पीढ़ी है, मुझे समझ नहीं आ रहा है.रणवीर अलाहबादिया आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हो. इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट पर आते हैं. इतने संत आते हैं और आपकी इतनी घटिया सोच है. दोस्तों मैं आपसे एक बात कहना चाहूंगा, अगर हम इस चीज को नहीं रोक पाए तो आपके बच्चों का आने वाला भविष्य बहुत ही बुरा होने वाला है. मेरा सभी कॉमेडियन से अनुरोध है कि प्लीज आप ऐसा मत कीजिए.' आपको बता दें कि बीयरबाइसेप्स रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट शो का नाम है, जिसमें फिल्मी सितारे हिस्से लेते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Share Market में जारी गिरावट के बावजूद Adani Enterprises 4% से अधिक उछला