इंटरनेट के दौर में घोड़े डाकुओं में उलझे अजय देवगन, भांजा नहीं घोड़ा निकला फिल्म का असली हीरो

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म आजाद का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अजय देवगन, अमान देवगन, राशा थडानी और डायना पेंटी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजय देवगन की फिल्म आजाद का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म आजाद का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अजय देवगन, अमान देवगन, राशा थडानी और डायना पेंटी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. आजाद के ट्रेलर को देखकर आप भी यह कहेंगे कि यह फिल्म अमान देवगन से ज्यादा एक घोड़े की है, जिसका नाम आजाद है. आजाद के ट्रेलर की शुरुआत विक्रम सिंह के घोड़े आजाद से होती है. इसके बाद ट्रेलर में अजय देवगन अपने एक्शन अंदाज में दिखते हैं.

धीरे-धीरे आजाद के ट्रेलर में अमान देवगन और राशा थडानी भी नजर आते हैं. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि मामा अजय देवगन और भांजे अमान देवगन की यह फिल्म आजाद नाम के घोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है. ट्रेलर को देकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म में देशभक्ति का भी मसाला देखने को मिलेगी.

आपको बता दें कि साल 2025 की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म आजाद के साथ होने वाली हैं, जो 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया हैं और इसमें अजय देवगन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू करने वाली हैं. उसके अलावा अजय देवगन के भांजे अमन देवगन, डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मेहरा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Himachal में Monsoon की तबाही, कांगड़ा-ऊना में IMD का रेड अलर्ट | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article