आयुष्मान खुराना ने गाया लॉलीपॉप लागेलू, डांस करने से खुद को रोक नहीं पाए एम्स के डॉक्टर्स

आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोगों के भीड़ में पवन सिंह के भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलू गाना गाते दिख रहे हैं. आयुष्मान खुराना की आवाज में लॉलीपॉप लागेलू गाना सुन एम्स के डॉक्टर घूमते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आयुष्मान खुराना ने गाया लॉलीपॉप लागेलू
नई दिल्ली:

आयुष्मान खुराना की गिनती बॉलीवुड के टैलेंटेड कलाकारों में होती है. वह न कवेल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने गानों से भी फैंस दिलों में जगह बना चुके हैं. एक्टिंग की तरह हर कोई आयुष्मान खुराना की आवाज का भी दीवाना है. हाल ही में दिग्गज एक्टर-सिंगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लोगों के भीड़ में पवन सिंह के भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलू गाना गाते दिख रहे हैं. आयुष्मान खुराना की आवाज में लॉलीपॉप लागेलू गाना सुन एम्स के डॉक्टर घूमते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. 

दरअसल आयुष्मान खुराना ने अपने  गाने की इस परफॉर्मेंस को पटना के एम्स में दिया है, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आयुष्मान खुराना को स्टेज पर देखा जा सकता है, जहां वह लॉलीपॉप लागेलू  गाना जाते दिख रहे हैं. वहीं एम्स के मौजूद डॉक्टर उनके गाने पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना आखिरी बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे. यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें अनन्या पांडे, परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर, विजय राज और राजपाल यादव जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. ड्रीम गर्ल 2 साल 2023 में आई हिट फिल्मों में से एक थी, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल थी. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?