एक्टिंग के साथ क्रिकेट के भी बेहद शौकीन हैं आयुष्मान खुराना, शौक पूरा करने के लिए वैनिटी वैन में रखते हैं ये खास चीज

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को बचपन से ही क्रिकेट से बड़ा लगाव रहा है. हर कोई जानता है कि उन्हें किताबों, कविता और संगीत बेहद पसंद है, लेकिन शायद उनके फैन्स को क्रिकेट के प्रति उनके लगाव के बारे में बहुत कम जानकारी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एक्टिंग के साथ क्रिकेट के भी बेहद शौकीन हैं आयुष्मान खुराना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को बचपन से ही क्रिकेट से बड़ा लगाव रहा है. हर कोई जानता है कि उन्हें किताबों, कविता और संगीत बेहद पसंद है, लेकिन शायद उनके फैन्स को क्रिकेट के प्रति उनके लगाव के बारे में बहुत कम जानकारी होगी. बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता अपनी वैनिटी वैन में एक क्रिकेट किट हमेशा साथ रखते हैं, ताकि काम के दौरान जब भी मौका मिले, वे क्रिकेट  खेल सकें. खासतौर पर तब, जब वे किसी आउटडोर शेड्यूल की शूटिंग कर रहे होते हैं. 

तब वे होटल वापस जाने के बजाय लोकल क्रू मेंबर्स के साथ क्रिकेट खेलने का आनंद लेते हैं. इस तरह उन्हें क्रू के सदस्यों को अच्छी तरह से जानने, उनकी भाषा को समझने तथा उनके साथ एक रिश्ता कायम करने का मौका मिलता है. इस खेल के प्रति अपने लगाव के बारे में बात करते हुए आयुष्मान कहते हैं, 'मैं क्रिकेट के हर पहलू का पूरा लुत्फ उठाता हूं, फिर बात चाहे क्रिकेट देखने की हो या खेलने की बात हो. मुझे शुरू से ही क्रिकेट से बेहद लगाव रहा है.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'स्कूल में मैं मिडल ऑर्डर बैट्समैन हुआ करता था और जिला स्तर पर मैं लेग स्पिनर के रूप में भी खेल चुका हूं. फिर जब मैंने अपना करियर शुरू किया, तो मुझे IPL के लिए एक्स्ट्रा इनिंग्स T20 पारी की मेजबानी करने का मौका मिला और सच कहूं तो इसमें मुझे बड़ा मजा आया. आज भी, जब कभी मुझे सेट पर क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है, तो मैं सभी को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता हूं. जब मैं पिच पर होता हूं तो सामने वाली टीम के लिए मेरा मुकाबला करना कठिन हो सकता है.'

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की खूबसूरत जोड़ी ने जीता लोगों का दिल

Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa: China में 'महा-तूफ़ान' का RED ALERT! | शहर खाली, फ़्लाइटें बंद, मचा हाहाकार!