बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों को लेकर बढ़ी आयुष्मान खुराना की चिंता, अनन्या पांडे के साथ ईद पर 'पूजा' करने का किया फैसला, पढ़ें पूरी डिटेल

कोरोना महामारी के बाद से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को काफी मुश्किलों को गुजरना पड़ रहा है. बीते कुछ वक्त से बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो रही है. लगातार फ्लॉप हो रही इन फिल्मों को लेकर कई कलाकार और फिल्ममेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के बाद से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को काफी मुश्किलों को गुजरना पड़ रहा है. बीते कुछ वक्त से बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो रही है. लगातार फ्लॉप हो रही इन फिल्मों को लेकर कई कलाकार और फिल्ममेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. अब बॉलीवुड की खराब स्थिति को लेकर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी अपनी चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को नजर लग गई है, जिसके लिए उन्हें पूजा करने की जरूरत है.

दरअसल आयुष्मान खुराना ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. उनकी नई फिल्म का नाम ड्रीम गर्ल 2 है. जी हां, साल 2019 में आई उनकी हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का यह सीक्वल है. उन्होंने ड्रीम गर्ल 2 की घोषणा बड़े ही शानदार अंदाज में की है. आयुष्मान खुराना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. साथ ही यह भी बताया है कि ड्रीम गर्ल में कौन-कौन से कलाकार होंगे.

वीडियो में आयुष्मान खुराना बॉलीवुड की फ्लॉप हो रही फिल्मों की चिंताओं में डूबे दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद उनके दो दोस्त उनसे कहते हैं, भैया लगता है बॉलीवुड को नजर लग गई. इस पर आयुष्मान खुराना कहते हैं, हां भाई डीवीडी पर चला रहा हूं, फिर भी पिक्चर नहीं चल रही हैं, इसलिए मथुरा आया हूं. पूजा करने'. इसके बाद आयुष्मान खुराना के दोस्त कहते हैं, तो फिर कब पूजा कर रहे. इस पर अभिनेता कहते हैं, ईद पर.

इसके बाद आयुष्मान खुराना फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से जुड़े सभी कलाकारों के नाम बताते हैं. ड्रीम गर्ल 2 में इस बार आयुष्मान खुराना के साथ अनु कपूर, परेश रावेल, राजेश जोशी, राजपाल यादव और सीमा पाहवा मुख्य भूमिका में हैं. वहीं फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रोल इस बार अनन्या पांडे होंगे. यह फिल्म अलगे साल 29 जून ईद पर रिलीज होगी. ड्रीम गर्ल 2 से जुड़ा एक खास वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आर्यन खान के साथ पहले क्लिक करवाई सेल्फी, फिर चूम लिया उनका हाथ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Muhammad Yunus की बढ़ी मुश्किलें, Osman Hadi का शव लाया जा रहा ढाका | Top News