आयुष्मान खुराना ने 'हरियाणा के छोरे' गाने पर किया डांस, वीडियो शेयर कर बोले- पंचकुला के छोरे ने...

पंचकूला के छोरे आयुष्मान खुराना ने बताया कि उन्होंने कुछ हरियाणवी गाने रिकॉर्ड किए हैं. बुधवार को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्विमिंग पूल में अपने नए हरियाणवी गाने पर थिरकते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आयुष्मान खुराना का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

पंचकूला के छोरे आयुष्मान खुराना ने बताया कि उन्होंने कुछ हरियाणवी गाने रिकॉर्ड किए हैं. बुधवार को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्विमिंग पूल में अपने नए हरियाणवी गाने पर थिरकते नजर आए. वीडियो में अभिनेता ट्रैक पर डांस करते और शानदार मूव्स दिखाते नजर आए. बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही आयुष्मान शानदार गायक भी हैं. वह अपनी एक्टिंग प्रतिभा के अलावा कई गानों के लिए अपनी आवाज देकर संगीत के प्रति अपने प्यार का भी परिचय दे चुके हैं. खुराना के हिट ट्रैक में ‘विक्की डोनर' का ‘पानी दा रंग', ‘नौटंकी साला' से ‘सादी गली आजा', ‘मिट्टी दी खुशबू', ‘बरेली की बर्फी' से ‘नज्म-नज्म‘ भी गा चुके हैं.

अभिनेता सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ जुड़े रहते हैं. उन्होंने हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की और बताया कि सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा एक्सपोजर आपकी सिक्योरिटी के लिए खतरनाक हो सकती है. अभिनेता खुराना ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से बढ़ते सुरक्षा जोखिमों को लेकर अपनी राय रखी.

अभिनेता ने प्रसिद्धि या मशहूर होने के अंधेरे पक्ष पर रोशनी डालते हुए यह स्वीकार किया कि सोशल मीडिया संचार के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म है, लेकिन बड़ी बात ये है कि ज्यादा एक्सपोजर सुरक्षा की लिहाज से सही नहीं है. आयुष्मान ने कहा, "पब्लिक की नजरों में रहने या सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने का मतलब है कि आपकी गोपनीयता खतरे में है. सोशल मीडिया एक मजबूत प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं. जरूरत से ज्यादा एक्सपोज होना कभी-कभी सुरक्षा संबंधी खतरे पैदा कर सकता है. प्रशंसकों से जुड़े रहने और व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने के बीच संतुलन बनाना जरूरी है".

अभिनेता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के तेजी से बढ़ते हर क्षेत्र में प्रभाव पर भी अपने विचार रखे. खुराना ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे एआई धीरे-धीरे हमारी जिंदगी में बदलाव ला रहा है. उन्होंने कहा, "एआई धीरे-धीरे हमारी दुनिया के कई पहलुओं को बदल रहा है और सुरक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जहां यह बेहतर काम कर रहा है. जल्द ही आप मुझे एआई के साथ कुछ बढ़िया करते हुए देखेंगे". वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अपकमिंग फिल्म ‘थामा' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
 

Featured Video Of The Day
Shikhar Dhawan Exclusive: Secret Adoption से लेकर Love Story तक, Gabbar ने खोले अपनी ज़िंदगी के राज