अर्शदीप के सपोर्ट में आए आयुष्मान खुराना, क्रिकेटर के लिए कहा- 'भगवान के लिए अर्शदीप को ट्रोल करना बंद करो'

क्रिकेट के एशिया कप 2022 की सुपर 4 के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस हार के पीछे फैंस अपने अलग-अलग कारण बता रहे हैं. उनमें से एक कारण टीम इंडिया के प्लेयर हर्षदीप सिंह को भी बताया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हर्षदीप के सपोर्ट में आए आयुष्मान खुराना
नई दिल्ली:

क्रिकेट के एशिया कप 2022 की सुपर 4 के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस हार के पीछे फैंस अपने अलग-अलग कारण बता रहे हैं. उनमें से एक कारण टीम इंडिया के प्लेयर अर्शदीप सिंह को भी बताया हैं. उन्होंने मैच में एक कैच छोड़ दिया था. जिसके बाद बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि देश की बहुत सी हस्तियां हर्षदीप का सपोर्ट कर रही हैं. इस बीच बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी उनका अलग अंदाज में सपोर्ट किया है. 

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. आयुष्मान और उनकी टीम राष्ट्रीय ध्वज के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. उनके साथ अभिनेता मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी भी दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा, 'लगभग 24 घंटे हो गए हैं, लेकिन कल रात की नसें खत्म नहीं हो सकीं. जब भारत कोई मैच हारता है तो हमेशा दिल टूटता है, लेकिन आइए अच्छी चीजें देखें. कोहली अब फॉर्म में हैं! आसमां अच्छा लग रहा है। इसके अलावा हमारे सलामी बल्लेबाजों भी हैं.'

अभिनेता ने पोस्ट में आगे लिखा, 'हमें अपनी टीम का समर्थन करना चाहिए, भले ही वह किसी करीबी को खो दे और भगवान के लिए अर्शदीप सिंह को ट्रोल करना बंद करो. वह एक बड़ी उम्मीद है. बाकी टूर्नामेंट में आतिशबाजी की उम्मीद है. अगले संघर्ष के लिए प्रार्थना करें.' सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Ganesh Chaturthi 2022: सोनू सूद ने परिवार संग दी गणपति बप्पा को विदाई

Featured Video Of The Day
UP Politics: Akhilesh Yadav को Rajiv Gandhi वाली लाईन से बचना था! | Party Politics | Iqra Hasan