भरी भीड़ में बहनोई आयुष शर्मा ने सलमान खान को किया ऐसा इग्नोर, देखता रह गया हर कोई, फैंस बोले- बहन की वजह चुप हैं भाईजान

लगता है सलमान खान के बहनोई को ही उनकी कद्र नहीं रह गई है. जो सलमान खान की बगल से गुजरे लेकिन सलमान खान की तरफ मुड़कर देखा भी नहीं. बहनोई से आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हम बात कर रहें आयुष शर्मा की

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोनाल्डो के बाद अब इस शख्स ने किया सलमान खान को इग्नोर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसा कौन है जिसके सामने सलमान खान मौजूद हों, फिर भी वो नजरे फेर कर सामने से निकल जाए. शायद ऐसा कोई नहीं है. उल्टा जहां सलमान खान मौजूद होते हैं वहां फैन्स की कतार लगती हैं. बड़े बड़े सितारे भी उनके सामने ठिठक कर खड़े हो जाते हैं. कोई हाथ मिलाता है तो कोई गले मिलता है. लेकिन लगता है सलमान खान के बहनोई को ही उनकी कद्र नहीं रह गई है. जो सलमान खान की बगल से गुजरे लेकिन सलमान खान की तरफ मुड़कर देखा भी नहीं. बहनोई से आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हम बात कर रहें आयुष शर्मा की. जिनका सलमान खान को इग्नोर करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

क्या सलमान खान को किया इग्नोर?

सलमान खान का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर किया है प्रथम जाला 30 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस वीडियो में सलमान खा भीड़ के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. उनके पीछे उनके बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद हैं. अचानक इस भीड़ से आगे निकलते हुए आयुष शर्मा भी नजर आते हैं. जिनकी हाल ही में रुसलान मूवी भी रिलीज होने वाली है. वो भीड़ से आगे आते हुए सलमान खान की बगल तक पहुंचते हैं. लेकिन सलमान खान को देखते तक नहीं. जबकि सलमान खान उनको देख रहे होते हैं. उनकी तरफ बिना देखे ही आयुष शर्मा आगे को निकल जाते हैं और सलमान खान उनकी तरफ देखते रह जाते हैं.

ये दूसरा रोनाल्ड है

खुद को इग्नोर होता देख सलमान खान तो हैरान होंगे ही. उनके फैन्स भी हैरान हो रहे हैं. कुछ लोग चौंकते हुए सवाल कर रहे हैं कि क्या आयुष शर्मा ने सलमान खान को इग्नोर किया. एक फैन ने लिखा कि आयुष शर्मा दूसरा रोनाल्डो है जो सलमान खान को इग्नोर कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान के सामने आयुष शर्मा की हस्ती ही क्या है जो उन्हें इग्नोर करेगा

Featured Video Of The Day
Monsoon 2025: देश में बाढ़-बारिश का कहर... रफ्तार में देखें तबाही की 50 बड़ी खबरें | Top 50 News