Ayodhya Ram Mandir: अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए ये सितारे, पहला वीडियो आया सामने

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्स पहुंच गए हैं. हर कोई इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहता है. कई सितारों के वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए ये सितारे
नई दिल्ली:

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्स पहुंच गए हैं. हर कोई इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहता है. कई सितारों के वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. अब बॉलीवुड के सितारों की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का वीडियो सामने आ चुका है. इस समारोह में बॉलीवुड सितारे भारतीय परिधान में नजर आए हैं. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत सहित अन्य सितारों के वीडियो सामने आ गए हैं, जिसे वह सभी राम के रंग में नजर आ रहे हैं.

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. इन सभी के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement


चिरंजीवी ने जाहिर की खुशी
चिरंजीवी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- ये बहुत अच्छा है. जबरदस्त. मुझे लगता है कि भगवान हनुमान ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है...हम इस प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं.

फैंस से की थी मुलाकात
बता दें अयोध्या के लिए रवाना होने से एक दिन पहले यानि 21 जनवरी को राम चरण ने अपने घर के बाहर फैंस से मुलाकात की थी.  जहां एक फैन ने उन्हें हनुमानजी की मूर्ति गिफ्ट की थी और उसे अयोध्या ले जाने के लिए कहा था क्योंकि वह खुद नहीं जा पा रहे हैं. राम चरण और चिंरजीवी की हनुमानजी की मूर्ति पकड़े हुए फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं अयोध्या
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स 21 जनवरी को ही अयोध्या चले गए थे. कंगना रनौत, पवन कल्याण, रजनीकांत, धनुष, अनुपम खेर समेत ये कलाकार पहुंच चुके हैं. वहीं अमिताभ बच्चन, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रोहित शेट्टी आज सुबह अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Polls: Pappu Yadav ने क्यों गिनवा दी महागठबंधन की गलतियां | Rahul Kanwal | NDTV EXCLUSIVE