अयोध्या में ये काम कर रहे हैं सुपरहीरोज, वंडरवुमेन ने जलाए दीये तो स्पाइडरमैन ने संतों को खिलाया खाना

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें बैटमैन से लेकर हल्क तक हर कोई राम लला की धुन में खोया हुआ है. ये तस्वीरें एआई ने बनाई है. जिसमें कल्पना की गई है कि आपके फेवरेट सुपरहीरोज अयोध्या आकर क्या करते.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भगवान राम लाल की नगरी अयोध्या पहुंचे सुपर हीरोज कर रहे हैं ये काम
नई दिल्ली:

आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस समारोह में शामिल होने के लिए कई लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं. सेलेब्स से लेकर नेताओं तक सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हर किसी को अब इस पल का इंतजार है. जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पाए हैं उनमें भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह है. राम मंदिर को लेकर क्रेज से सुपर हीरो कैसे पीछे रह सकते थे. स्पाइडरमैन से लेकर वंडरवुमन तक हर किसी के सिर ये उत्साह चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें बैटमैन से लेकर हल्क तक हर कोई राम लला की धुन में खोया हुआ है. ये तस्वीरें एआई ने बनाई है. जिसमें कल्पना की गई है कि आपके फेवरेट सुपरहीरोज अयोध्या आकर क्या करते.

बैटमैन ने लगाई झाड़ू
फोटोज में बैटमैन और आयरन मैन हाथ में झाड़ू पकड़े मंदिर में सफाई करते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में स्पाइडरमैन और हल्क मिलकर संतों को खाना दे रहे हैं. डेडपूल और जोकर भी अयोध्या में साथ में काम कर रहे हैं. दोनों मिलकर मंदिर में सफाई कर रहे हैं.

फूल लेकर पहुंचे सुपरमैन
सुपरमैन भी काम करने से पीछे कैसे रह सकते थे. फोटो में सुपरमैन कंधे पर फूलों की बास्केट लेकर आ रहे हैं. उन्होंने भगवा रंग की धोती पहनी हुई है. स्टार वॉर्स के दो कैरेक्टर ठंड की वजह से आग जलाकर बैठे हैं.

वंडर वुमन ने जलाए दीये 
भगवान राम का स्वागत करने के लिए जैक स्पैरो और वंडरवुमन ने दिए जलाए है. भगवान राम का स्वागत बहुत ही धूमधाम से होने वाला है.

इसी तरह से कई सुपरहीरोज मिलकर अयोध्या में रामलला के स्वागत के लिए काम करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि इनसे नजर हटाना बहुत मुश्किल है. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई क्रिएटिविटी की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहा है.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा | NDTV India