ऑनस्क्रीन अटल बिहारी वाजपेयी को नहीं मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण, पंकज त्रिपाठी ने कहा डाली ये बात

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश की बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. बॉलीवुड और साउथ के बड़े कलाकारों को भी उद्घाटन समारोह का निमंत्रण दिया गया है. लेकिन एक एक्टर ऐसे हैं जिन्हें यह निमंत्रण अभी तक नहीं दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑनस्क्रीन अटल बिहारी वाजपेयी को नहीं मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण
नई दिल्ली:

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन किया जाएगा. यह भारत के लिए ऐतिहासिक पल बनने वाला है. जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. उद्घाटन समारोह को लेकर शहर में साज-ओ-सज्जा से लेकर मंदिर के भीतर हर एक काम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. राम मंदिर के भव्य उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश की बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. बॉलीवुड और साउथ के बड़े कलाकारों को भी उद्घाटन समारोह का निमंत्रण दिया गया है. लेकिन एक एक्टर ऐसे हैं जिन्हें यह निमंत्रण अभी तक नहीं दिया गया है.

यह एक्टर पंकज त्रिपाठी हैं. पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है. 'मैं अटल हूं' में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी का ही रोल कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन समारोह का उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है. अंग्रेजी वेबसाइट न्यूज 18 से बात करते हुए एक्टर ने कहा है कि उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है.

पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया है कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला था और मौजूदा भीड़ की स्थिति को देखते हुए उन्होंने इसको खुद से दूर रखने का फैसला किया है. हालांकि पंकज त्रिपाठी ने बाद में अपने परिवार के साथ राम मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जताई है. बात करें उनकी फिल्म 'मैं अटल हूं' की तो फिल्म का निर्देशन अवार्ड विजेता निर्देशक रवि जाधव ने किया है. इसे लिखा है ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने. “मैं अटल हूं” भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो का प्रोडक्शन है और इसे प्रोड्यूस किया है विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली ने. यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!