अयान मुखर्जी के फिल्म ब्रह्मास्त्र इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों को काफी प्यार भी मिल रहा है. इस फिल्म का पूरा नाम ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1- शिवा है. जैसा की नाम से पता चलता है कि अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का दूसरा भी पार्ट भी आएगा. इस बात की घोषणा उन्होंने फिल्म की रिलीज से पहले कर दी थी. लेकिन अब अयान मुखर्जी से खुलासा किया है कि वह ब्रह्मास्त्र-2 को कौन से साल तक रिलीज करने वाले हैं.
फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद अयान मुखर्जी ने अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से बात की. इस दौरान उन्होंने उनकी फिल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार को लेकर ढेर सारी बातें की. साथ ही यह भी बताया है कि ब्रह्मास्त्र-2 कब तक रिलीज होगी. अयान मुखर्जी ने बताया है कि ब्रह्मास्त्र 2 के सीक्वल का नाम देव होगा. उन्होंने कहा, 'मैं देव के बारे में बहुत कम बातों का जवाब दे सकता हूं. आगे की कहानी कहने के हमने पहले अपना आइडिया क्लियर रखा हुआ था कि हमें क्या करना है, कहां जाना है. अब हम वास्तव में अपने प्रतिपक्ष की कहानी में आ गए हैं. इसे डिकोड करना, पहले भाग में दूसरे भाग के लिए कुछ हुक देना था. देव पूरी तरह से ब्रह्मास्त्र त्रयी का आधार हैं.'
अयान मुखर्जी ने कहा है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1 इसके ब्रह्मांड का सिर्फ परिचय है. अगली कड़ी वह है जहां से इसकी कहानी पूरी रफ्तार पकड़ेगी. अयान ने कहा- मुझे वास्तव में लगता है कि हम भाग दो में अपनी कहानी सुनाने के साथ वास्तव में अपने आप में आ गए हैं. मैं इस बात को लंबे समय से जानता हूं. पहला भाग इस कहानी की नींव, स्थापना मात्र था, लेकिन मैं आपको यह नहीं बता सकता कि देव कौन है. जब समय सही होगा, मैं घोषणा करूंगा.' अयान ने देव की कास्टिंग के बारे में डिटेल शेयर नहीं की है, लेकिन उन्होंने कहा है कि इसको रिलीज करने के लिए उन्होंने साल 2025 का लक्ष्य तय किया है. यानी दर्शकों को ब्रह्मास्त्र पार्ट 2- देव को लिए दो साल का इंताज करना होगा.
मलाइका अरोड़ा दिव्या योगा के बाहर आईं नज़र