गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर के डांस ने जीता लोगों का दिल, लोग बोले- बहुत टेलैंट है हमारे देश में

गोविंदा के गानों पर अक्सर हमने देखा है कि फैंस डांस करते हुए नजर आते हैं. एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स को कॉपी करने में फैंस कोई कसर नहीं छोड़ते.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
गोविंदा के गाने पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने किया जबरदस्त डांस
नई दिल्ली:

गोविंदा के गानों पर अक्सर हमने देखा है कि फैंस डांस करते हुए नजर आते हैं. एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स को कॉपी करने में फैंस कोई कसर नहीं छोड़ते. इसी बीच एक ऑटो रिक्शा वाले ने गोविंदा और करिश्मा कपूर की हिट फिल्म हीरो नं 1 के गाने सातों जन्म तुझको पाते पर ऐसा डांस किया है कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं लोग कह रहे हैं कि भारत में ऐसे टेलेंट की कमी नहीं है. पैपराजी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में रेलवे स्टेशन के बाहर एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हीरो नं 1 के गाने सातों जन्म पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं जबरदस्त डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन को देख वहां खड़े लोग भी देखे बिना नहीं रह पाए हैं. 

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, टेलेंट हर जगह है. यह साबित हो गया ऑटो वाले भैया के अमेजिंग डांस मूव्स को देखकर. इसे देखने के बाद लोग कमेंट में शख्स की तारीफ करते हुए हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं जबकि एक यूजर ने लिखा, ऑसम. दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत टेलेंट है हमारे देश में. वहीं एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
LoC पर Pakistan ने फिर की Firing, India ने फिर दिया दमदार जवाब | Uri | JK | Ind pak Tensions