कच्चा बादाम के बाद भेल पूरी बेचने वाली आंटी का वीडियो वायरल, माधुरी के गाने पर दिए ऐसे दमदार एक्सप्रेशन, लोग बोले- टैलेंट कहां-कहां मिलता है

कच्चा बादाम के बाद सोशल मीडिया पर भेल पूरी बेच रही इस महिला का वीडियो अब वायरल होने लगा है. इस महिला ने अपने एक्सप्रेशन से माधुरी दीक्षित को भी फेल कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भेल पूरी बेच रही महिला का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भारत एक ऐसा देश है, जहां टैलेंट की कमी नहीं है. यहां हर गली चौराहे पर आपको टैलेंटेड लोग मिल जाएंगे. हां, ये बात और है कि ये लोग अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचा नहीं पाते. पर सोशल मीडिया अब ऐसा जरिया बन गया है, जहां मिनटों में लोग वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वायरल हो रहा वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में आप भेल पूरी बेच रही महिला को माधुरी दीक्षित के गाने पर शानदार एक्सप्रेशन देते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग महिला की मासूमियत के कायल हो गए हैं. 

इस वीडियो को संगीता गायकवाड़ नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है, जो वीडियो में नजर आने वाली महिला ही हैं. वीडियो में आप संगीता को देख सकते हैं, जो भेल पूरी बेच रही हैं. संगीता हाथ में पानी की बोतल लेकर माधुरी दीक्षित के गाने 'बड़ा दुख दीना' गाने पर कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं. वीडियो में वे जिस सादगी और संजीदगी से एक्सप्रेशन दे रही हैं, उसे देख लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. संगीता गायकवाड़ का हर एक एक्सप्रेशन देखने लायक है. वीडियो को लाखों की संख्या में लाइक्स आए हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों रिएक्शन भी वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ताई क्या एक्सप्रेशन दिया है. मजा आ गया". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वाओ आंटी बहुत बढ़िया".

Advertisement

इसे भी देखें :नुसरत भरुचा फिल्‍म 'जनहित में जारी' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त

Advertisement

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News