August New Releases: अगस्त का महीना बहुत खास होने वाला है. ढेर सारे त्योहारों के साथ ढेर सारी बॉलीवुड फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं. हर हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों का बज इतना तगड़ा है कि ऑडियंस ने अपने कैलेंडर में सब पहले से सेट कर लिया है. कॉमेडी से लेकर एक्शन, रोमांस हर जॉनर की फिल्में देखने को मिलने वाली हैं. खास बात ये है कि 1 अगस्त से ही एंटरटेनमेंट का डोज मिलना शुरू हो जाएगा. आप भी इन फिल्मों की लिस्ट जान लीजिए ताकि कब कौन-सी फिल्म देखनी है आपको इसकी जानकारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: 37 साल पहले मिथुन, गोविंदा, संजय की तिकड़ी ने कर दी थी प्रोड्यूसर की बल्ले-बल्ले, 15 दिन तक नहीं मिले थे टिकट
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन कॉमेडी का डोज लेकर 1 अगस्त को आई है. उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज हो गई है. फिल्म में अजय देवगन के साथ रवि किशन और मृणाल ठाकुर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. सन ऑफ सरदार 2 को लेकर लोगों में खूब बज है.
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. लंबे समय के बाद कुछ हटके लव स्टोरी लोगों को देखने को मिली है. जाति को लेकर होने वाली लड़ाई इस फिल्म में दिखाई गई है. ये फिल्म भी 1 अगस्त को रिलीज हुई है.
हीर एक्सप्रेस
दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी की हीर एक्सप्रेस 8 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. ये एक फैमिली-रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. हीर एक्सप्रेस में आशुतोष राणा और गुलशन ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं.
वॉर 2
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जूनियर एनटीआर का विलेन वाला रूप फैंस को देखने को मिलने वाला है, हर किसी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
परम सुंदरी
सिद्धार्थ चतुर्वेदी और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी की रिलीज डेट हाल ही में सामने आई है. ये भी एक लव स्टोरी है. फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.