कॉन्सर्ट के दौरान सुनिधि चौहान पर फेंकी पानी की बोतल, सिंगर ने अपने जवाब से बोलती कर दी बंद

सुनिधी चौहान के कॉन्सर्ट में फैन की बद्तमीजी, सिंगर ने स्टेज से दिया ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनिधि चौहान की कॉन्सर्ट में बद्तमीजी
नई दिल्ली:

सिंगर सुनिधि चौहान के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स ने स्टेज पर पानी की बोतल फेंकी. इस पर सुनिधि चौहान ने रिएक्शन दिया है. बता दें कि सुनिधि के साथ ये घटना देहरादून के एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में हुई. ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस क्लिप में सुनिधि काफी डरी हुई लग रही थीं क्योंकि बोतल उनके हाथ से टकराकर उनके पास गिरी. परफॉर्मेंस जारी रखने से पहले उन्होंने इसे कई बार देखा. सिंगर ने चारों ओर देखते हुए कहा, "क्या हो रहा है? बोतलें फेंकने से क्या होगा? ये बताओ सही है? ऐसा करने से क्या होगा? शो बंद हो जाएगा. क्या आप ऐसा चाहते हैं?" सभी ने एक साथ चिल्लाकर कहा, "नहीं". सुनिधी को पूरे क्लिप में शांत और मुस्कुराते हुए देखा गया.

फैंस ने की सुनिधि की तारीफ

क्लिप पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा, "असल में बेशर्म लोग! सुनिधि एक आइडल हैं." एक शख्स ने कहा, "यह बेहद बुरा व्यवहार है. वह पूरे सम्मान की हकदार हैं." एक कमेंट में कहा गया, "वह आसानी से शो छोड़ सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इसे कहते हैं स्टेज क्वीन." एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "यह देखकर दुख होता है. मैं महसूस कर सकता हूं कि एक कलाकार के रूप में वह क्या महसूस कर रही होगी जो लोगों के लिए परफॉर्म करने आई हैं लेकिन फिर लोगों को देखें."

Advertisement

एक कमेंट में कहा गया, "उस लड़के में क्या खराबी है? उसे स्कूल से निकाल देना चाहिए! सुनिधि जी एक महान और व्यावहारिक व्यक्तित्व हैं जिन्होंने इस स्थिति को बहुत शांति से संभाला! उस लड़के और कॉलेज अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए." एक ने कहा, "लोग बहुत अपमानजनक हैं. उन्हें अच्छा लगा कि सुनिधी ने इस पर रिएक्ट नहीं किया."

Advertisement

सुनिधि ने शेयर किया पोस्ट
बाद में सुनिधि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इवेंट की कई तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि उन्होंने घटना का जिक्र नहीं किया. सिंगर ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "क्या आप मेरी पार्टी में आए हैं??? खैर यह ऐसी रही."

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न