'अतरंगी रे' का फर्स्ट लुक रिलीज, इस अंदाज में दिखे अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष- देखें Video

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' का पहला लुक जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' का पहला लुक जारी कर दिया गया है. बड़े सितारों से सजी इस फिल्म का ट्रेलर भी कल यानी बुधवार को रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म के मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है. तीनों सितारों ने एक दूसके के लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो से पता चल रहा है कि फिल्म में सारा अली खान का नाम रिंकू है, जो प्यार में पागल है. वहीं, धनुष फिल्म में विशु के किरदार में दिखेंगे.

Advertisement

सारा अली खान ने अक्षय कुमार के किरदार को शेयर कर लिखा है: अतरंगी स्टाइल में एंट्री करते हैं हर बार. अगले लेवल की एनर्जी- अद्भुद प्यार. उनके सामने सब मानले हार, तो हो जाएं तैयार अक्षय कुमार से मिलने के लिए." वहीं, धनुष के किरदार को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है: "मिलिए विशु से, हमारा पहला कैरेक्टर, जो कोई दूसरा नहीं कर सकता था."

Advertisement

Advertisement

अक्षय कुमार ने सारा अली खान के किरदार को शेयर कर लिखा है: "एक लड़की प्यार में पागल...मिलिए अतरंगी नंबर एक रिंकू से." बता दें 'अतरंगी रे' साउथ सुपरस्टार धनुष की ये आनंद एल राय के साथ दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों रांझणा में काम कर चुके हैं. फिल्म को भूषण कुमार, कलर येलो प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है. साल 2020 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी.

Advertisement

Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

Featured Video Of The Day
IPL Match की Ticket के लिए मंत्री जी को VVIP टिकट तो नहीं मिली, पर चिट्ठी Viral हो गई | Off Camera
Topics mentioned in this article