कभी एक फिल्म से कमाए थे 1000 करोड़ आज 50 करोड़ के लिए तरस रहा है ये डायरेक्टर, इस एक्टर पर खेला था दांव

साउथ के स्टार डायरेक्टर एटली कुमार ने बॉलीवुड में फिल्म जवान से एंट्री की थी. शाहरुख खान के साथ एंट्री करते ही एटली हर जगह छा गए. उनकी फिल्म जवान सुपरहिट साबित हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
50 करोड़ के लिए तरस रहा डायरेक्टर
नई दिल्ली:

साउथ के स्टार डायरेक्टर एटली कुमार ने बॉलीवुड में फिल्म जवान से एंट्री की थी. शाहरुख खान के साथ एंट्री करते ही एटली हर जगह छा गए. उनकी फिल्म जवान सुपरहिट साबित हुई.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. जवान के बाद एटली वरुण धवन के साथ बेबी जॉन लेकर आए हैं. एटली को लगा था कि बेबी जॉन से वो वरुण धवन को स्टार बना देंगे. मगर हुआ इसका उल्टा ही. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है.

50 करोड़ भी नहीं कमा पा रही फिल्म
बेबी जॉन 180 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया गया था. लोगों को लगा था कि क्रिसमस पर रिलीज हुई ये फिल्म न्यू ईयर तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. मगर ये तो फुस्स साबित हुई है. बेबी जॉन के लिए 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है. फिल्म ने 6 दिन में सिर्फ 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसे 50 करोड़ कमाने में भी बहुत समय लगने वाला है.

Advertisement

 लोगों को इंप्रेस नहीं कर पा रही बेबी जॉन
बेबी जॉन लोगों को इंप्रेस नहीं कर पा रही है. इसकी कहानी और एक्शन से जो लोगों ने एक्सपेक्ट किया था वैसा हो नहीं पाया है. बता दें ये तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. थेरी में थलापति विजय और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आए थे. थेरी को भी एटली ने डायरेक्ट किया था. उन्हें लगा था कि इसका हिंदी वर्जन लोगों को पसंद आएगा मगर ऐसा हो नहीं पाया है. थेरी सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन बेबी जॉन फ्लॉप हो गई है. बेबी जॉन में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?
Topics mentioned in this article