साउथ के स्टार डायरेक्टर एटली कुमार ने बॉलीवुड में फिल्म जवान से एंट्री की थी. शाहरुख खान के साथ एंट्री करते ही एटली हर जगह छा गए. उनकी फिल्म जवान सुपरहिट साबित हुई.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. जवान के बाद एटली वरुण धवन के साथ बेबी जॉन लेकर आए हैं. एटली को लगा था कि बेबी जॉन से वो वरुण धवन को स्टार बना देंगे. मगर हुआ इसका उल्टा ही. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है.
50 करोड़ भी नहीं कमा पा रही फिल्म
बेबी जॉन 180 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया गया था. लोगों को लगा था कि क्रिसमस पर रिलीज हुई ये फिल्म न्यू ईयर तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. मगर ये तो फुस्स साबित हुई है. बेबी जॉन के लिए 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है. फिल्म ने 6 दिन में सिर्फ 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसे 50 करोड़ कमाने में भी बहुत समय लगने वाला है.
लोगों को इंप्रेस नहीं कर पा रही बेबी जॉन
बेबी जॉन लोगों को इंप्रेस नहीं कर पा रही है. इसकी कहानी और एक्शन से जो लोगों ने एक्सपेक्ट किया था वैसा हो नहीं पाया है. बता दें ये तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. थेरी में थलापति विजय और सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आए थे. थेरी को भी एटली ने डायरेक्ट किया था. उन्हें लगा था कि इसका हिंदी वर्जन लोगों को पसंद आएगा मगर ऐसा हो नहीं पाया है. थेरी सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन बेबी जॉन फ्लॉप हो गई है. बेबी जॉन में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं.