आतिफ असलम की पत्नी नहीं हैं किसी हूर परी से कम, खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड हसीनाएं, Photos वायरल

पाकिस्तान के जाने-माने सिंगर आतिफ असलम की पत्नी सारा भरवाना बेहद खूबसूरत हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आतिफ असलम फोटो
नई दिल्ली:

आतिफ असलम पाकिस्तान के एक जाने-माने सिंगर हैं. आतिफ पाकिस्तान में तो मशहूर हैं ही, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी भारत में भी कुछ कम नहीं है. आतिफ असलम के गाने लोग भारत में भी खूब पसंद करते हैं. आतिफ जब इस इंडस्ट्री में आये थे, तब उन पर लाखों लड़कियां फिदा थीं. हालांकि उनका दिल सारा भरवाना पर आया और उन्होंने उनसे साल 2013 में शादी रचा ली. उस वक्त लोग हैरान रह गए थे, जब उन्होंने आतिफ असलम की पत्नी सारा को देखा था.

आतिफ असलम की पत्नी सारा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती देख कर लोग उनके दीवाने हो गए थे. आतिफ ने सारा से शादी करने से पहले उन्हें 7 साल तक डेट किया था. तस्वीर में आप देख सकते हैं सारा काफी ग्लैमरस हैं और उनकी खूबसूरती भी देखने लायक है. एक बार इंटरव्यू में आतिफ ने सारा को अपने लिए बहुत लकी भी बताया था. आतिफ और सारा के दो बच्चे हैं, जिनके साथ वे खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

बात करें सिंगर आतिफ असलम की तो उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म जहर में ‘वो लम्हे' गाना गाया था, जिससे उन्हें रातों-रात लोकप्रियता हासिल हुई थी. इस गाने के लिए उन्हें बेस्ट बैकग्राउंड सिंगर IIFA अवार्ड भी मिला था. 12 मार्च 1983 को पाकिस्तान के वजीराबाद में जन्मे आतिफ आज 38 साल के हैं. बेइंतहा यूं प्यार कर, पहली नजर में कैसा जादू कर दिया, तू जाने ना, तेरे संग यारा, जीना जीना कैसे जीना, दिल दिया गल्लां, पिया ओ रे पिया आतिफ असलम के कुछ मशहूर हिंदी गाने हैं.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla