अपनी संगीत सेरेमनी पर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने 90's के गाने पर जमकर किया डांस, वायरल हुआ इनसाइड VIDEO 

22 जनवरी को अथिया और राहुल की शानदार संगीत सेरेमनी हुई. इस फंक्शन में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अथिया शेट्टी का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल 23 जनवरी यानी कि आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. 22 जनवरी को अथिया और राहुल की शानदार संगीत सेरेमनी हुई. इस फंक्शन में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर होगी. सोशल मीडिया पर वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें छाई हुई हैं. संगीत सेरेमनी का भी एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अथिया को भी डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

आप वीडियो में अथिया शेट्टी को व्हाइट कलर की ड्रेस में डांस करते हुए देख सकते हैं. अथिया के साथ ही फंक्शन में पहुंचने वाले मेहमान भी डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की संगीत सेरेमनी में फिल्मी सितारों ने अपनी प्रजेंस से चार चांद लगा दिए. फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा, क्रिकेटर वरुण आरोन और ऋतिक भसीन के अलावा पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को भी फंक्शन में देखा गया. इस फंक्शन में अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर भी पहुंची थीं. 

सुनील शेट्टी का फार्महाउस सभी रस्मों के लिए खूबसूरत फूलों और लाइट्स से सजा था. सुनील शेट्टी ने मेहमानों के साथ-साथ पैपराजी के लिए भी खाने-पीने का इंतजाम किया था. सुनील शेट्टी का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ, जिसमें वे पैप्स से बोलते नजर आए कि वे शादी के बाद अथिया और केएल राहुल को उनसे जरूर मिलवाएंगे. उन्होंने कहा, "मैं कल लेके आता हूं बच्चों को. आपने जो प्यार दिखाया है, उसके लिए बहुत-बहुत थैंक यू".

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार की बिसात पर PK का 'Muslim' दांव, समझिए RJD को मात देने का पूरा प्लान