शुरू हुई केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां, सामने आया सजावट का पहला वीडियो

Athiya Shetty Ki Shaadi: सुनील शेट्टी की बेटी अभिनेत्री अथिया लंबे वक्त से क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं. बीते कुछ वक्त से ऐसे चर्चा है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी इस महीने शादी करने वाले हैं. तो अब इंतजार खत्म हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शुरू हुई केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अभिनेत्री अथिया लंबे वक्त से इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं. इन दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. बीते कुछ वक्त से ऐसे चर्चा है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी इस महीने शादी करने वाले हैं. तो अब इंतजार खत्म हो गया है. बॉलीवुड का यह स्टार कपल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाला है. जी हां, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिसके लिए दिग्गज क्रिकेटर के घर की सजावट शुरू हो चुकी है, 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विजेंद्र चावला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो केएल राहुल के घर का है. वीडियो में उनका घर काफी सजा हुआ दिखाई दे रहा है. केएल राहुल का घर सजकर काफी खूबसूरत दिख रहा है. सोशल मीडिया पर उनके घर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. केएल राहुल और अथिया शेट्टी के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल और अथिया शेट्टी 21 से 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस धमाकेदार शादी कपल के परिवार और करीबी मौजूद रहेंगे. सूत्र की मानें तो हल्दी, मेहंदी, संगीत और बहुप्रतीक्षित डी-डे जैसे सभी उत्सवों के साथ केएल राहुल और अथिया शेट्टी की एक बड़ी साउथ इंडियन वेडिंग होने जा रही है. बीते दिनों यह भी खबर थी कि शादी सुनील और माना शेट्टी के भव्य खंडाला होम जहान में होगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जामा मस्जिद इलाके में किसका 'हल्ला'? | Baba Ka Dhaba | NDTV India