लता मंगेशकर का गाना गाकर इंटरनेट सेंसेशन बनी यह बच्ची, कच्चा बादाम के बाद नया Video वायरल, लोग बोले- दीदी लौट आई हैं

इस वीडियो में आप असम की रहने वाली एक बच्ची को बड़ी ही खूबसूरती और बिना किसी एफर्ट के स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने को गाता हुआ सुन सकते हैं. बच्ची ने जिस खूबसूरती से लता मंगेशकर के गाने को गाया है, उसे देख लोग हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
असम की बच्ची का सिंगिंग वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आए दिन न जाने कितने ही वीडियोज वायरल होते हैं. आपने अब तक न जाने कितने ही सिंगिंग वीडियोज देखे होंगे. ऐसा ही एक सिंगिंग वीडियो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में आप असम की रहने वाली एक बच्ची को बड़ी ही खूबसूरती और बिना किसी एफर्ट के स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने को गाता हुआ सुन सकते हैं. बच्ची ने जिस खूबसूरती से लता मंगेशकर के गाने को गाया है, उसे देख लोग हैरान हैं और बच्ची की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

इस वीडियो के सामने आने के बाद असम कि रहने वाली यह लड़की रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. इस बच्ची का नाम शुभोनिता है. वीडियो में बच्ची बताती है कि वह सिंगिंग कंपटीशन में भाग लेने आई है. इसके बाद रिपोर्टर बच्ची को गाना सुनाने को कहता है. फिर बच्ची अपनी सुरीली आवाज में लता मंगेशकर का मशहूर गाना 'एक राधा एक मीरा' गाना शुरू करती है. वह इतने मुश्किल गाने को जितनी आसानी से गा रही है, उसे देखने के बाद लोग काफी इम्प्रेस हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि लड़की ने इतना सुरीला गाया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब गाना शुरू हुआ और कब खत्म हो गया. 

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर बस हादसे की दर्दनाक कहानी | Rajasthan News | Bus Fire