ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फिनाले में पहुंची थी भारत की बेटी, 9 साल की बिनीता ने बढ़ाई देश की शान

असम के सीएम ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "शान के लिए नृत्य करते हुए. ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फाइनल में तीसरी पोजीशन हासिल करने पर हमारी अपनी बिनीता छेत्री को बहुत-बहुत बधाई."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिनीता क्षेत्री ने बढ़ाई देश की शान
नई दिल्ली:

असम की बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 में शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों की वाहवाही बटोरी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा को इंप्रेस किया. मुख्यमंत्री ने नौ साल की बिनीता को वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी. शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर बिनीता का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फाइनल में अपने साथी कंटेस्टेंट्स के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं.

असम के सीएम ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "शान के लिए नृत्य करते हुए. ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फाइनल में तीसरी पोजीशन हासिल करने पर हमारी अपनी बिनीता छेत्री को बहुत-बहुत बधाई. उनके प्रदर्शन ने ब्रह्मपुत्र से लेकर टेम्स तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हम सभी को गौरवान्वित किया." 

वायरल क्लिप में उनका नाम दूसरे रनर-अप के तौर पर अनाउंस किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय रियलिटी शो में तीसरी पोजीशन हासिल कर रही हैं. जब एंकर ने उनका एक्सपीरियंस पूछा तो उन्होंने कहा, "मैं खुद पर बहुत खुश और गर्व महसूस कर रही हूं और यह सबसे अच्छा एक्सपीरियंस है." जब दर्शकों ने उनके लिए ताली बजाई और ताली बजाई, तो नौ वर्षीय बिनीता ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया.

फाइनल 31 मई को यू.के. में आयोजित किया गया था. विजेता को 250,000 पाउंड का नकद पुरस्कार और 2025 में रॉयल वैरायटी परफॉरमेंस में परफॉर्म करने का मौका मिला. ब्रिटिश जादूगर हैरी मोल्डिंग ने कॉम्पिटीशन जीता जबकि दूसरी पोजीशन एलईडी डांस ग्रुप 'द ब्लैकआउट्स' को मिला.

असम के कार्बी आंगलोंग जिले के बोकाजन की बिनीता, वैश्विक मंच पर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली कंटेस्टेंट बनीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: 4 July की बड़ी खबरें | Delhi Vehicle Scrapping Policy | Etawah Kathavachak News