जोधा अकबर के डाइरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने बेटे की शादी में किया ऐसा डांस, फैंस बोले "ये है आइकोनिक"

फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी में कई सेलिब्रिटी शामिल हुए. शादी के माहौल में पिता आशुतोष फिल्म लगान के मितवा गाने पर डांस करते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी में कई सेलिब्रिटी शामिल हुए. शादी के माहौल में पिता आशुतोष फिल्म लगान के मितवा गाने पर डांस करते नजर आए. फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की नियति कनकिया से शादी हुई है. जहां शादी का फंक्शन काफी इंटीमेट था. लेकिन उनके ग्रेंड रिसेप्शन में आमिर खान, विकास ओबेरॉय, गायत्री जोशी, रितेश देशमुख कई बड़े सेलिब्रिटीज शामिल हुए. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जहां संगीत फंक्शन में पिता आशुतोष गोवारिकर अपने डांस से फंक्शन में चार चांद लगाते नजर आए.

वीडियो में आशुतोष गोवारिकर ने अपनी साल 2001 की निर्देशित फिल्म लगान के मितवा गाने पर डांस किया, जहां वो अपने डांस मूव्स को फ्लॉन्ट करते नजर आए. फिल्म मेकर आशुतोष ने ब्लू शेरवानी में अपने डांस मूव्स से स्टेज पर धूम मचाई. जहां वीडियो में  पीछे से लोग हूटिंग भी कर रहे थे.

इंटरनेट पर उनके डांस मूव्स की फैंस ने जमकर तारीफ की, जहां कुछ लोगों ने लिखा, "बहुत आइकोनिक! बहुत अच्छा" दूसरे यूजर ने लिखा "सच में बेस्ट है", और एक यूजर ने लिखा "फैंटास्टिक",इसी के साथ ही कई लोगों ने उनके डांस को ग्रेसफुल भी कहा. आशुतोष के बेटे फिलहाल अपने पिता के साथ बतौर अस्सिटेंट काम कर रहे है और अभी तक बड़े परदे पर नजर नहीं आए, साथ ही उनकी पत्नी नियति कनकिया, कनकिया बिल्डर के मालिक रसेश बाबूभाई कनकिया की बेटी हैं.
 

Featured Video Of The Day
Bhopal में बड़ी 'मछली' का 'मायालोक', 150 करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर | Shubhankar Mishra