अशोक पंडित: “हानिया लगातार देश के खिलाफ गलत बयानी करती रही, पर दिलजीत चुप रहे”

दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अशोक पंडित: “हानिया लगातार देश के खिलाफ गलत बयानी करती रही
नई दिल्ली:

दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म ‘सरदार जी 3' ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा कर दिया है. रविवार को ‘सरदार जी 3' का ट्रेलर सामने आया और उसमें हानिया आमिर की झलक ने इस विवाद को एक बार फिर हवा दे दी.

पंजाबी फिल्मों में कर रहे थे पाकिस्तानी कलाकार काम

बॉलीवुड में भले ही पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया गया हो, पर पंजाबी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार नज़र आ रहे थे. अमरिंदर गिल की फिल्म ‘चल मेरे पुत्त' फ्रेंचाइज़ में इफ्तिखार ठाकुर, नासिर चिन्योती, अकरम उदास और ज़ाफरी खान जैसे पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया. इसके अलावा ‘विरसा', ‘अण्ही दिया मज़ाक ऐ' में भी पाकिस्तानी कलाकार नज़र आए.

पंजाबी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार क्यों?

भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ के पंजाब में साझा विरासत समझी जाती है. मिसाल के तौर पर भाषा, रीति-रिवाज, हास्यबोध जैसी कई समानताएं हैं. इसके अलावा दुनिया भर में बसे दोनों देशों के पंजाबी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए यह एक रणनीति भी है, ठीक वैसे ही जैसे आजकल हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में दोनों इंडस्ट्री के कलाकार साथ काम कर रहे हैं. इसका असर यह होता है कि दोनों राज्यों के दर्शक अपने पसंदीदा कलाकार को देखने सिनेमाघरों तक पहुँचते हैं और फिल्म के कलेक्शन में उछाल आता है.

कब से लगा पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन?

2016 में हुए उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों पर बैन लगाया गया था. यह बैन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज़ (FWICE) और इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने लगाया था. पुलवामा हमले के बाद इन फिल्म संगठनों का रुख और सख्त हो गया.‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद माहौल और बदला, और अब जब से ‘सरदार जी 3' का ट्रेलर आया है, सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज़ें और तेज़ हो गई हैं. 

IFTDA यानी इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक पंडित का कहना है:

“अब ये जो मुद्दा उठा है, जहां दिलजीत ने ‘सरदार जी 3' फिल्म में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के साथ काम किया है, उसमें बात बहुत सीधी है. आपने देखा होगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उसने क्या किया. कहना होगा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही उस एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसके ट्वीट्स पढ़िए वो लगातार, बार-बार इस देश को बदनाम करने वाले बयान देती रही है. वो भारत के खिलाफ लिखती रही है, बोलती रही है. और दुख की बात यह है कि ना दिलजीत की तरफ से कोई स्टेटमेंट आया, ना ही उन्होंने कभी उस एक्ट्रेस को कुछ कहा. कम से कम इतना तो कर सकते थे कि ‘देखिए, वो मेरे साथ फिल्म में हैं, लेकिन मैं उनके बयानों से सहमत नहीं हूं.' वो इतना भी नहीं बोले. अब जब आप एक ऐसे व्यक्ति के साथ खड़े हैं जो लगातार भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहा है, तो इसका मतलब साफ है कि आप भी उस सोच का विरोध नहीं कर रहे. और यही बात चिंता का विषय है.”

अब कड़ा रुख अपनाते हुए FWICE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है:

“तुरंत दिलजीत दोसांझ, निर्माता गुनीर सिंह सिद्धू, मनमोरद सिद्धू और निर्देशक अमर हुंदल के भारतीय पासपोर्ट रद्द किए जाएं, तथा उनकी भारतीय नागरिकता को निरस्त करने की सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं आरंभ की जाएं. जो व्यक्ति सार्वजनिक रूप से ऐसे विचारों का समर्थन करते हैं जो आतंकवाद का महिमामंडन करते हैं और भारत की संप्रभुता का अपमान करते हैं, उन्हें भारतीय नागरिकता और उससे जुड़े किसी भी अधिकार को धारण करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. भारत इस मुद्दे पर चुप्पी या नरमी का जोखिम नहीं उठा सकता.” सरदार जी 3 की रिलीज़ डेट 27 जून है, और यह फिल्म देश में रिलीज़ नहीं हो रही. अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में इस फिल्म का भविष्य क्या होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Atal Path पर भारी बवाल, VVIP काफिले पर हमला, पुलिस पर पथराव-आगजनी, Firing और लाठीचार्ज