अशोक कुमार के दामाद थे यह मशहूर कॉमेडियन, कुछ ऐसी है लव स्टोरी 

अशोक कुमार की तीन बेटियां हैं भारती, प्रीति और रूपा. उनकी बेटी रूपा ने उस दौर के मशहूर एक्टर कॉमेडियन देवेन वर्मा से शादी की थी. देवेन ने करियर में करीब 149 फिल्मों में काम किया. 

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

Ashok Kumar Son in Law Deven Verma : दादा मुनि के नाम से मशहूर अशोक कुमार अपने समय के बेहतरीन एक्टर थे. यूं कहे की बॉलीवुड के शुरूआती दशक के एक्टर्स में से एक थे. उनका जन्म एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. उन्हें बचपन से फ़िल्मों का शौक था. हालांकि वह एक्टर नहीं निर्देशक बनना चाहते थे. उनके दोस्त शशधर मुखर्जी थे, अशोक कुमार ने अपनी बहन की शादी भी उनसे कर दी. लेबोरेट्री असिस्टेंट काम कर रहे अशोक कुमार को उनके बहनोई शशधर मुखर्जी ने बाम्बे टॉकीज में अपने पास बुला लिया. और यहां से शुरु हुआ उनका फिल्मी सफर. 

भारत सरकार ने उन्हें कला के क्षेत्र में उनके योगदानों के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया. बाद में उनके बच्चे भी फिल्मों में आए. कम ही लोग जानते हैं कि उनकी तीन बेटियां हैं भारती, प्रीति और रूपा. आज हम बात कर रहे हैं उनकी बेटी रूपा की. रूपा ने उस दौर के जाने माने कॉमेडियन देवेन वर्मा से शादी की थी. देवेन ने करियर में करीब 149 फिल्मों में काम किया. 

कुछ ऐसी है लवस्टोरी

 देवेन वर्मा ने अशोक कुमार के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है. एक दिन अशोक कुमार ने देवेन को डिनर पर घर बुलाया और तभी उनकी मुलाकात रूपा से हुई. पहली ही मुलाकात में देवेन और रूपा को एक दूसरे से प्यार हो गया. देवेन ने हिम्मत करके अशोक कुमार से शादी की बात की. अशोक कुमार ने उस वक्त कहा था कि हम इस बारे में सोचेंगे. इसके 2 साल बाद दोनों की शादी हुई. देवेन वर्मा का दिल का दौरा पड़ने और किडनी फेल हो जाने की वजह से 2 दिसंबर 2014 को दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

बता दें कि देवेन वर्मा को फिल्म 'अंगूर' में बहादुर के रोल में काफी पसंद किया गया. देवेन वर्मा कॉमेडी के उस्ताद थे. अपने अभिनय के दम पर ही उन्हें तीन बार फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 

Advertisement

गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Kangna Ranaut की Emergency की Release में देरी के कारण किस तरह के आर्थिक नुक़सान? बता रहे है प्रशांत