आशीष विद्यार्थी के बेटे की फोटो वायरल, दमदार पर्सनैलिटी देख फैंस बोले- पापा की तरह गदर मचा देगा

दिग्गज एक्टर और फिल्मों में विलेन के रोल को बखूबी निभाने वाले आशीष विद्यार्थी के बेटे का नाम अर्थ विद्यार्थी है, जो लुक्स के मामले में बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स को कड़ी टक्कर देते हैं. उनकी टॉल, डार्क, हैंडसम पर्सनैलिटी देख फैंस हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आशीष विद्यार्थी के बेटे की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

आशीष विद्यार्थी हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता है, जिन्होंने साउथ सिनेमा में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आशीष विद्यार्थी हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अधिकतर फिल्मों में अभिनेता को विलेन के रोल में देखा गया है. पर क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में विलेन के रोल को बखूबी निभाने वाले आशीष विद्यार्थी असल जिंदगी में बहुत अच्छे पति और पिता हैं. आशीष विद्यार्थ के बेटे का नाम अर्थ विद्यार्थी है, जो लुक्स के मामले में बॉलीवुड के कई स्टार किड्स को कड़ी टक्कर देते हैं.

जी हां, आशीष विद्यार्थी के बेटे अर्थ विद्यार्थी की एक लेटेस्ट फोटो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अर्थ बहुत ही हैंडसम दिख रहे हैं. फोटो में आप उन्हें कैमरे की तरफ देख खिलखिलाकर मुस्कुराते हुए देख सकते हैं. तस्वीर को देखने के बाद कई लोग यह कहने लगे हैं कि आशीष विद्यार्थी के बेटे बिलकुल उन्हीं की तरह टॉल, डार्क और हैंडसम हैं. अर्थ विद्यार्थी की फोटो देखने के बाद लोग उनके स्टाइल पर भी फिदा हो गए हैं और उन्हें बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स से बेहतर बता रहे हैं. एक ने कहा है, 'अगर यह फिल्मों में आया तो पापा की तरह गदर मचा देगा'.

बात करें आशीष विद्यार्थी की तो वे अभिनेता होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. आशीष विद्यार्थी कहो ना प्यार है, बिच्छू, जिद्दी, जोड़ी नंबर 1 आदि जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. तो आपको कैसे लगे आशीष विद्यार्थी के बेटे अर्थ विद्यार्थी? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.


 

Featured Video Of The Day
West Bengal Rain: बंगाल में बारिश का कहर, दुडिया आयरन ब्रिज गिरा | BREAKING NEWS