'हम शादी में नहीं गाते' कहकर आशा और लता ने ठुकरा दी थी मोटी रकम, मजेदार है ये किस्सा

इस वीडियो में आप देखेंगे कि आशा जी कहती हैं, हमको शादी में बुलाया था किसी ने लंदन में. उनका कहना था कि आशा भोसले और लता मंगेशकर अगर हमें मिल जाएं तो...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ये तस्वीर आशा भोसले के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है.
नई दिल्ली:

एक्टर्स...सिंगर्स खासतौर से बड़ी पर्सनैलिटीज को शादी में बुलाने का क्रेज नया नहीं है. सालों पहले आशा भोसले और लता मंगेशकर के जमाने में भी लोग उन्हें शादी में इन्वाइट कर लाइव परफॉर्मेंस करवाना पसंद करते थे...लेकिन उस दौर में ये चीज इतनी पॉपुलर नहीं थी खुद स्टार्स भी ऐसा करना पसंद नहीं करते थे. अब आशा और लता जी की बात करें तो उन्हें ये सब बिल्कुल पसंद नहीं था. इसके लिए उन्हें चाहे मोटे पैसे भी ऑफर किए जाते लेकिन वो राजी नहीं होती थीं. आप सोच रहे होंगे कि ये बात हमें कैसे पता चली ? दरअसल आशा जी ने ये बात खुद एक कार्यक्रम में कही थी. इसी कार्यक्रम का वीडियो अब यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

इस वीडियो में आप देखेंगे कि आशा जी कहती हैं, हमको शादी में बुलाया था किसी ने लंदन में. उनका कहना था कि आशा भोसले और लता मंगेशकर अगर हमें मिल जाएं तो हम लोग एक एक मिलियन डॉलर या पाउंड देंगे. ये प्रपोजल लेकर हमारे पास आने वाले ने कहा - आशा तू शादी में गाएगी? मैंने कहा नहीं. ऐसा कीजिए 10 करोड़ भी आप हमें डॉलर देंगे तो भी हम नहीं गाएंगे क्योंकि हम शादी में नहीं गाते. ये सुनकर उनका मुंह छोटा सा रह गया.

आशा भोसले की ये बात लोगों को बहुत पसंद आई. एक यूजर ने लिखा, यही तो हमारे भारत की संस्कृति है. इसलिए हम लोगों को आप पर गर्व है. भारत माता की जय. एक ने लिखा, बहुत ही सुलझी हुई महिला थीं लता जी. एक फैन ने लिख, यही है भारतीय संस्कृति, वैभव, ऐश्वर्य की गाथा. पैसे से संस्कार नहीं बिकते. एक यूजर ने लिखा, लता जी हमारी मां हैं. मा सरस्वति की पुत्री, हम उनसे बहुत प्यार करते हैं.

आप वीडियो यहां देख सकते हैं - हम शादी में नहीं गाते

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?