जहां कभी दिल्ली में पत्नी गौरी के संग रहते थे शाहरुख खान, अब उसी बिल्डिंग में बेटे आर्यन ने खरीदा इतने करोड़ का मकान

शाहरुख खान और उनके बच्चें सुहाना खान और आर्यन खान बीते कुछ वक्त से रियल एस्टेट में काफी निवेश कर रहे हैं. सुहाना खान ने हाल ही में महाराष्ट्र में दो बेहतरीन प्रॉपर्टी खरीदी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के आर्यन ने दिल्ली में खरीदी प्रोपर्टी
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और उनके बच्चें सुहाना खान और आर्यन खान बीते कुछ वक्त से रियल एस्टेट में काफी निवेश कर रहे हैं. सुहाना खान ने हाल ही में महाराष्ट्र में दो बेहतरीन प्रॉपर्टी खरीदी. अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने साउथ दिल्ली दो फ्लॉर का फ्लैट खरीदा है. खास बात यह है कि उन्होंने यह उसी बिल्डिंग में खरीदा है, जिसमें कभी आर्यन के माता-पिता गौरी खान और आर्यन खान रहते थे. आर्यन खान के इस फ्लैट की कीमत 37 करोड़ रुपये है. 

अंग्रेजी वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, आर्यन खान ने दिल्ली के पंचशील पार्क में संपत्ति खरीदी है. मई 2024 में रजिस्ट्री की, जिसके लिए आर्यन ने 2.64 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया. खास तौर पर आर्यन ने उसी बिल्डिंग में दोनों फ्लॉर खरीदें, जहां शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान अपने शुरुआती दिनों में रहा करते थे. हालांकि शाहरुख खान की फैमिली के पास पहले से ही इसी बिल्डिंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर है.

गौरतलब है कि जनवरी 2023 में सुहाना खान ने महाराष्ट्र के अलीबाग में 12.91 करोड़ रुपये में फॉर्मलैंड खरीदी है. एक साल बाद, फरवरी 2024 में, उन्होंने मुंबई के पास समुद्र तट के सामने एक और संपत्ति खरीदी है. इस आलीशान संपत्ति की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है. जिसमें स्टाम्प ड्यूटी शुल्क भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान जल्द बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. 

VIDEO: फिर वही गलती करने जा रहे Akshay Kumar जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी Sarfira

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज