Article 370 5 Days Box Office Collection: यामी गौतम, प्रियमणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर की फिल्म आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो गई है. ऐसा हम नहीं बजट की दोगुनी कमाई बताती हुई दिख रही है. पहले दिन की जबरदस्त ओपनिंग के साथ वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन बजट से दोगुना हो गया है, जो कि रिकॉर्ड तोड़ है. वहीं कास्ट को भी दर्शकों का प्यार मिलता दिख रहा है, जो कि हिट है. तो आइए आपको बताते हैं आर्टिकल 370 का पांच दिनों में कलेक्शन कितना रहा है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आर्टिकल 370 ने पहले दिन 5.9 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं पहले वीकेंड पर यानी दूसरे दिन 7.4 का आंकड़ा रहा. जबकि संडे को तीसरे दिन कमाई 9.6 करोड़ तक जा पहुंची. जबकि मंडे यानी चौथे दिन 3.25 करोड़ का आंकड़ा रहा है. वहीं पांचवे दिन भी कमाई 3.25 करोड़ बताई जा रही है. इसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 29.40 करोड़ रही. हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 36 करोड़ तक जा पहुंचा है.
बजट की बात करें तो आर्टिकल 370 केवल 20 करोड़ के बजट में बनी हुई बताई जा रही है. जबकि दूसरे वीकेंड तक यह आंकड़ा बजटसे दोगुनी कमाई हासिल कर लेगा. कहानी की बात करें तो आर्टिकल 370 की कहानी जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 को हटाने और आतंकवाद के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं, जो आतंकियों से निपटने की कमान अपने हाथ में लेती हैं और उनका सफाया करती हैं.