अर्शी खान ने गणेश चतुर्थी पर पोस्ट की तस्वीर तो हुईं ट्रोल, बोलीं- 'मैं इंडियन हूं सब त्योहार मनाऊंगी...' देखें Video

बिग बॉस की मशहूर कंटेस्टेंट अर्शी खान ने यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ट्रोल्स को जवाब देती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अर्शी खान ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बिग बॉस की मशहूर कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अर्शी खान अपने बयानों से आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं. इसके साथ-साथ कई बार अपने पोस्ट को लेकर वो ट्रोल भी हो जाती है. लेकिन वो ट्रोल्स को जवाब देने से कभी पीछे नहीं हटतीं. एक बार फिर से ऐसा ही वाकया सामने आया है, जब अर्शी को ट्रोल करने की कोशिश की गई. अर्शी खान ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. दरअसल, अर्शी गणपति बप्पा की पूजा करने अपने दोस्तों के घर गई थीं, लेकिन उनकी तस्वीर पर लोगों के अलग-अलग आए रिएक्शन देखकर वो दंग रह गईं और इसी संबंध में उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है.

अर्शी खान ने वीडियो में कहा, "मैं ये ब्यूटीफुल आसामी लुक लेकर अपने दोस्तों के यहां गणेश जी की पूजा करने गई थी. मैंने सोचा कि एक अच्छी सी पिक्चर पोस्ट कर लूं आप लोगों को पसंद आएगी. मैंने घर आकर देखा तो पिक्चर पर इतनी ज्यादा गालियां बक रहे हो आप. मुस्लिम लोग इतनी गालियां दे रहे हैं. क्या मजहब मजहब लगा के रखा है. जो भी मेरे कॉमेंट सेक्शन पर हिंदू, मुसलमान कर रहा है वो दफा हो जाओ. एक भारतीय होने के नाते मुझे जो भी त्योहार मनाना है वो मैं मनाऊंगी. फिर चाहे वो ईद हो या दिवाली. मुझे इससे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है."

Advertisement

अर्शी खान ने आगे कहा, "कृप्या मुझे मत सिखाइए कि मुझे क्या करना है. हां मैं मुसलमान हूं. मुझे फक्र है कि मैं मुसलमान हूं लेकिन उसके साथ मैं इंडियन भी हूं. और मैं सारे त्योहार मनाऊंगी. आप सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. मैं ऐसे ही आगे सबको विश करकी रहूंगी." अर्शी खान ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर लाखों व्यूज आने के साथ-साथ कॉमेंट्स की भरमार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Political Defection: दल-बदल को लेकर CJI Gavai ने क्या-कुछ कहा? | Kanoon Ki Baat