फिल्म धाकड़ में कंगना से भिड़ेंगे अर्जुन रामपाल, जब-जब विलेन के रोल में दिखे एक्टर हीरो पर पड़े भारी

धाकड़ में अर्जुन रामपाल रुद्रवीर के रोल में दिखेंगे, ट्रेलर में उनका खतरनाक लुक दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
धाकड़ में अर्जुन रामपाल का लुक
नई दिल्ली:

अर्जुन रामपाल इन दिनो कामयाबी के शिखर को छू रहे हैं. लंदन फाइल्स में अपनी दमदार परफॉरमेंस से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. अर्जुन अब फिल्म धाकड़ में डेडली रोल में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. अर्जुन एक ऐसे कलाकार हैं जो बखूबी जानते हैं कि खुद को आगे कैसे बढ़ाया जाए  और फैंस वो किस लुक में पसंद आएंगे. अर्जुन ने फिल्मों में कई नेगेटिव रोल किए हैं.  

जहां वे एक डेडली किरदार में हैं, वहीं उनके दमदार लुक ने लोगों का दिल जीता है. ओम शांति ओम में वह मुकेश मेहरा उर्फ माइक की भूमिका में नज़र आये थे,  इस फिल्म में ईविल  और घातक नज़र आये पर फिर भी लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया. Ra.one एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसमे अर्जुन Ra.one के किरदार में नज़र आये थे एक ऐसा किरदार जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे. उनके फीज़ीक से लेकर उनके टैटू तक  यह फिल्म उनकी अक्लेम्ड परफॉरमेंस में से एक है. 

वहीं अब धाकड़ में अर्जुन रुद्रवीर के रोल में दिखेंगे, ट्रेलर में उनका खतरनाक लुक दिख रहा है. हाई  ऑक्टेन एक्शन सीन से लेकर क्रॉप्ड  प्लैटिनम सुनहरे बालों तक, शायद ही कोई ऐसा विलेन हो जो खतरनाक लुक में भी इतना स्मार्ट दिखता हो. अर्जुन रामपाल एक ऐसे अभिनेता जो  खतरनाक लुक में भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. 

Advertisement

ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: ये है ISRO का सीमा सुरक्षा का 'सैटेलाइट' प्लान, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर