हीरो से विलेन बन गया है ये बॉलीवुड एक्टर, अब राणा नायडू 2 से करेगा राणा दग्गुबती की नाक में दम

राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज राणा नायडू पिछले साल रिलीज हुई थी. यह नेटफ्लिक्स पर साल 2023 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है. राणा नायडू का जल्द सीजन 2 रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राणा नायडू 2 हुई बॉलीवुड के इस एक्टर की एंट्री
नई दिल्ली:

राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज राणा नायडू पिछले साल रिलीज हुई थी. यह नेटफ्लिक्स पर साल 2023 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है. राणा नायडू का जल्द सीजन 2 रिलीज होने वाली है. इन दिनों इस वेब सीरीज का शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच राणा नायडू 2 में बॉलीवुड के बड़े एक्टर की एंट्री हुई है, जो पिछले कुछ वक्त से हीरोगिरी छोड़ विलेन रोल करने लगा है. इस एक्टर का नाम अर्जुन रामपाल है. 

अर्जुन रामपाल क्रैक, धाकड़ और भगवंत केसरी जैसी फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत एक हीरो के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने बतौर हीरो कई फिल्मों में एक्टिंग. अब बीते कुछ वक्त से अर्जुन रामपाल विलेन रोल कर रहे हैं. वह अब वेब सीरीज राणा नायडू में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. इस बात का खुलासा मेकर्स ने एक वीडियो जारी कर किया है. 

इस वीडियो में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल का लुक देखने को मिल रहा है. वीडियो में तीनों शानदार एक्शन करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमान द्वारा निर्देशित राणा नायडू 2 में कुछ नए चेहरों के साथ सीजन 1 के कई किरदारों की वापसी होगी. गौरतलब है कि वेब सीरीज राणा नायडू अमेरिकी टीवी सीरीज रे डोनोवन का भारतीय रूपांतरण है. इस वेब सीरीज में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, सुरवीन चावला, प्रिया बनर्जी, फ्लोरा सैनी, आशिष विद्यार्थी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. 
 

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?