अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की नई फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन (Sardar Ka Grandson)' 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म में नीना गुप्ता, रकुलप्रीत सिंह और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. दर्शकों की मानें तो ऐसी फैमिली एंटरटेनर फिल्म काफी समय के बाद देखने को मिली है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है.
नेटफ्लिक्स पर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Sardar Ka Grandson) की लेटेस्ट फिल्म को एक तरफ लोग जहां एन्जॉय कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन' मलाइका अरोड़ा को कैसी लगी है? ऐसेमें आपको बता दें कि अर्जुन कपूर की नई फिल्म उनकी कथित गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को काफी पसंद आई है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपने सभी फैंस से गुजारिश की है कि वे भी इस फिल्म को जल्द से जल्द देख डालें.