अर्जुन कपूर ने सोनम कपूर को कुछ ऐसे मारा ताना, एक्ट्रेस बोलीं- यह अनिल कपूर की बेटी होने का नतीजा है

Arjun Kapoor and Sonam Kapoor: अर्जुन कपूर ने करण जौहर के शो में सोनम कपूर को कुछ कही ऐसी बात, बहन से यूं मिला करारा जवाब.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अर्जुन कपूर और सोनम कपूर आएंगे कॉफी विद करण सीजन 7 में
नई दिल्ली:

रक्षा बंधन के मौके पर ‘कॉफी विद करण सीजन 7' में बॉलीवुड के मशहूर बहन-भाई सोनम कपूर और अर्जुन कपूर नजर आएंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के शो में अर्जुन कपूर और सोनम कपूर अपने बचपन से लेकर जवानी तक के मजेदार किस्से शेयर करेंगे. दिलचस्प यह है कि मॉम टू बी सोनम कपूर की इस चैट शो पर चौथी बार आएंगी. शो में जब सोनम कपूर आहूजा ने अपने भाई के 'डेटिंग लाइफ' के बारे में एक एक्सप्लोसिव बयान और कई अन्य लोगों के साथ खुलासा किया, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अर्जुन कपूर दुखी होकर कहते हैं, ‘ऐसा क्यों लगता है कि मुझे शो में सोनम के द्वारा ट्रोल होने के लिए बुलाया गया है.'

इस चैट शो के न्यू 'ट्रोलिंग' सेगमेंट में कुछ चीजें सामने आईं लेकिन इसकी हाइलाइट थी जब सोनम कपूर आहूजा ने अर्जुन कपूर से पूछा कि उनके बारे में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात क्या है, उन्होंने कहा, ‘आप किसी और की तारीफ करने के लिए इंतजार नहीं करते, आप खुद ही अपनी तारीफ कर लेती हैं. क्या मैं अच्छा नहीं दिख रही हूं? क्या मैं इस ड्रेस में बहुत खूबसूरत नहीं लग रही हूं? मैं खूबसूरत दिख रही हूं.' इस पर सोनम कपूर आहूजा का सेवेज रिस्पॉन्स निश्चित रूप से आपको ROFL बना देगा, उन्होंने कहा, ‘यह अनिल कपूर की बेटी होने का नतीजा है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution