अर्जुन कपूर ने शेयर की फोटो, फैन बोलीं- ओ हैंडसम मुझसे शादी करोगे ?

अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक शर्टलेस तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर को देख सेलेब्स भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं. वरुण धवन के साथ ही आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने कमेंट कर तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अर्जुन कपूर ने शेयर की शर्टलेस फोटो कमेंट में जमकर हुई तारीफ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अर्जुन कपूर ने शेयर की शर्टलेस फोटो
  • सेलेब्स के जमकर आए कमेंट
  • शूटिंग में बिजी चल रहे हैं एक्टर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के यंग स्टार अर्जुन कपूर  (Arjun Kapoor) अपनी पर्सनालिटी को लेकर आए दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बीते दिनों वे फैम-जैम को लेकर लाइमलाइट में बने रहे थे. वहीं अब उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी अर्जुन कपूर का ये लुक देख उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अर्जुन द्वारा शेयर की गई इस शर्टलेस तस्वीर पर अभी तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

सोशल मीडिया पर छा गई अर्जुन की लेटेस्ट फोटो
अर्जुन कपूर  (Arjun Kapoor Photo) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तीनों तस्वीरों में वे डिफरेंट पोज़ देते नजर आ रहे हैं. एक्टर के इस अंदाज के देख वरुण धवन भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. वरुण ने कमेंट कर लिखा- "अपना बच्चा की जवानी" वहीं सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने लिखा- 'ओ गुड ऑन यार' इतना ही नहीं आयुष्मान खुराना ने भी फायर इमोजी बना अर्जुन की जमकर तारीफ की है. सेलेब्स के साथ ही फैंस भी अर्जुन के दीवाने हो गए हैं. पोस्ट पर कमेंट कर एक फैन बोली- 'ओ हैंडसम मुझसे शादी करोगे ?' इस बात में कोई शक नहीं है कि अर्जुन लोगों के दिलों में बसते हैं. 

Advertisement


इन प्रजेक्ट्स में आएंगे नजर 
अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट (Arjun Kapoor) की बात करें तो अर्जुन ने परिणीति चोपड़ा के साथ साल 2012 में आई  फिल्म 'इशकजादे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. वहीं वे अब इन दिनों 'भूत पुलिस' को लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान नजर आएंगे. यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. यह फिल्म 17 सितंबर को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा वह 'एक विलेन रिटर्न्स' में तारा सुतारिया के सात नजर आएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Bazball की निकली हेकड़ी, Birmingham में Team India की जीत के ये रहे 5 कारण
Topics mentioned in this article