अर्जुन कपूर ने बताया वेडिंग प्लान, कुछ महीनों पहले हुआ है मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप

मेरे हसबैंड की बीवी के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के महीनों बाद अपनी शादी के प्लान शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर ने बताए शादी के प्लान
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर पहली बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज गया, जिसके इवेंट में अर्जुन कपूर से उनके रियल लाइफ शादी के प्लान्स के बारे में पूछा गया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कुछ महीनों पहले एक दीवाली पार्टी में अर्जुन कपूर ने कहा था कि वो सिंगल हैं. जबकि मलाइका अरोड़ा भी कई बार ब्रेकअप पर अपना दर्द बयां कर चुकी हैं. 

इसी बीच सवाल का जवाब देते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, "जब ऐसा होगा तो मैं आप सभी को बता दूंगा. आज हम फिल्म के बारे में बात करेंगे, क्योंकि अब फिल्म का जश्न मनाने का समय आ गया है. मुझे लगता है कि जब मैं सहज था, तब मैंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में काफी बातचीत और चर्चा की है. जब सही समय आएगा, तो मैं इसे आप सभी के साथ शेयर करने में संकोच नहीं करूंगा. आप सभी जानते हैं कि मैं एक व्यक्ति के रूप में कैसा हूं. अभी, मुझे मेरे हसबैंड की बीवी का जश्न मनाने दें."

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर मेरे हसबैंड की बीवी फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर, स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल, आदित्य सील, शक्ति कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. कॉमेडी-ड्रामा 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी, 2025 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. हाल ही में निर्माताओं ने रिलीज की तारीख के साथ फिल्म का पहला मोशन पोस्टर दर्शकों के सामने पेश किया था. अपकमिंग फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं और निर्माता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि अर्जुन कपूर काफी समय से मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में थे, जिसका ऐलान कपल ने इंस्टाग्राम के जरिए किया था. वहीं सिंघम अगेन के एक इवेंट के दौरान अर्जुन कपूर ने कहा कि वह सिंगल है. इसके चलते उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: World Cup 2023 की हार का बदला पूरा, अब Final की बारी