अयंगर योग सिख रहे हैं अर्जुन कपूर, फोटो शेयर कर मलाइका अरोड़ा को दिया क्रेडिट

अर्जुन कपूर ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने योग अभ्यास करना शुरू कर दिया है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अर्जुन ने अयंगर योग के फोटो शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अयंगर योग करते हुए अर्जुन कपूर
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका फिटनेस को काफी महत्व देते हैं. अर्जुन ने अपनी बॉडी में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले काफी बदलाव किया. उन्होंने काफी वेट कम किया. वह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर अपने फैंस से भी अपडेट शेयर करते रहते हैं. अर्जुन कपूर ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने योग अभ्यास करना शुरू कर दिया है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अर्जुन ने अयंगर योग के फोटो शेयर किए हैं. फोटो में वह मुश्किल अभ्यास भी सहज होकर करते नजर आ रहे हैं. फोटो कैप्शन में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा को इस नई फिटनेस जर्नी को शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया है. 

पोस्ट के कैप्शन में अर्जुन कपूर ने लिखा है, “मैंने अभी एक जर्नी शुरू की है. अयंगर योग की खोज की है. यह मेरी मुद्रा को सही करने, मेरे हिप के जोड़ को खोलने और मेरी पीठ के निचले हिस्से की चोट को ठीक करने के साथ शुरू हुआ.  उन्होंने आगे लिखा, "सर्वेश शशि, मलाइका  और मलाइका अरोड़ा को धन्यवाद.  इससे पहले अर्जुन कपूर ने जिम में पंच मारते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने हैशटैग लिखा था, "वर्क इन प्रोग्रेस".

Advertisement

बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों फिटनेस फ्रीक हैं. मालदीव में भी दोनों को साइकिल पर वर्कआउट करते देखा गया. वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, 'जब गर्लफ्रेंड आपके ट्रेनर से ज्यादा टफ टास्कमास्टर हो... हॉलिडे पर भी वर्कआउट कर रहा हूं...मलाइका अरोड़ा को धन्यवाद.' मलाइका अरोड़ा भी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस अपडेट को शेयर करती रहती हैं. शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में मलाइका मुश्किल आसन करते हुए दिखती हैं.  वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर के पास एक विलेन रिटर्न्स और कुट्टी जैसी फिल्में हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10