तस्वीर क्लिक करवाते हुए इस वजह से पैपराजी पर भड़क गए अर्जुन कपूर, कहा- 'आप लोग ये करते हो, नाम हमारा खराब होता है'

अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. अर्जुन कपूर बॉलीवुड के ऐसे कलाकारों में से एक हैं जो हर मुद्दों पर बेबाकी से बोलते और सलाह देते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अर्जुन कपूर
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. अर्जुन कपूर बॉलीवुड के ऐसे कलाकारों में से एक हैं जो हर मुद्दों पर बेबाकी से बोलते और सलाह देते रहते हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह तमाम पैपराजी पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं अर्जुन कपूर पैपराजी पर गुस्सा करते हुए कहते हैं कि आप लोगों की वजह से हमारा नाम खराब होता है. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन कपूर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह पैपराजी पर गुस्सा करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अर्जुन कपूर को रेड एंड ब्लू कलर की चेक शर्ट और गॉगल में देखा जा सकता है. अभिनेता का यह वीडियो मुंबई के एक चलते रोड का है. अर्जुन कपूर का एक फैन उनके पास तस्वीर क्लिक करवाने के लिए आता है. 

वहीं बहुत से पैपराजी अर्जुन कपूर की तस्वीर क्लिक करने के लिए रोड को घेर लेते हैं. इस पर अभिनेता उन सभी पर भड़क जाते हैं. अर्जुन कपूर गुस्से में सभी पैपराजी को साइड में आकर तस्वीर क्लिक करने की सलाह देते हैं. वह कहते हैं, 'अंदर आओ पहले तो आप लोग, हमारी रोड नहीं है. पता है आप लोग ये करते हो नाम हमारा खराब होता है, ऐसे मत किया करो. आप लोग ऐसे करते हो, किसी को लग जाएगी. नाम हमारा खराब होगा.' सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रह हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

अभिनेत्री काजोल मुंबई में हुईं स्पॉट, दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
NDTV Poll of Polls: NDA को बंपर बहुमत, Bihar में फिर से नीतीश सरकार | Breaking News