अर्जुन कपूर ने की फिल्म 'द लेडी किलर' के शेड्यूल पूरे होने की अनाउंसमेंट, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में वे अपनी फिल्म की शूटिंग की कुछ झलकियां दिखा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अर्जुन कपूर ने शेयर की वीडियो
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं. हम बात कर रहे हैं अजय बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द लेडी किलर' की जिसमें भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर के साथ लीड रोल में नज़र आएंगी. पिछले काफी दिनों से अर्जुन कपूर हिमाचल प्रदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. हाल ही में भूमि पेडनेकर ने अर्जुन कपूर के साथ अपनी  कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं जो सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसी बीच अर्जुन कपूर ने इंटरनेट पर मनाली की यादों का एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म क शेड्यूल रैप करने का अनाउंसमेंट किया है.

 अर्जुन कपूर ने शेयर की मनाली की खूबसूरत यादों की झलकियां 

सोशल मीडिया पर फिल्म 'द लेडी किलर' की ताजा अपडेट के मुताबिक टीम ने शूटिंग का शेड्यूल पूरा कर लिया है. अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा के साथ ही मनाली शूट की यादों की खूबसूरत झलकियों का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. वीडियो में अर्जुन और भूमि की सेट की झलकियां, मनाली की नेचुरल ब्यूटी, भूमि और टीम के साथ मस्ती के पल, शानदार फ़ूड का लुत्फ़ उठाने वाले पल और बहुत कुछ दिखाया गया है. वीडियो रॉकस्टार से मोहित चौहान के गाने 'फिर से उड़ चला' की बैकग्राउंड म्यूज़िक के साथ बनाया गया है.  इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा 'और इस तरह हम एक शेड्यूल #TheLadyKiller को रैप करते हैं'.

Advertisement

 बहन अंशुला कपूर ने लिखा- लव दिस

सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर के इस यादों से संजोए हुए वीडियो को फैंस और सेलिब्रिटी बेहद पसंद कर रहे हैं. खुद उनकी को स्टार भूमि पेडनेकर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'Vibeyy' तो वहीं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'ये काफी अच्छा है'. आपको बता दें कि अर्जुन कपूर द लेडी किलर का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वो अपने रोल को काफी चैलेंजिंग बता रहे हैं. 'द लेडी किलर' के अलावा, अर्जुन के पास पाइपलाइन में कुछ और दिलचस्प फिल्में हैं जिनमें मोहित सूरी की एक विलेन रिटर्न्स है जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इसी साल 29 जुलाई को पर्दे पर दस्तक देगी. इसके अलावा वो  कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू के साथ आकाश भारद्वाज के निर्देशन में बनी पहली फिल्म कुट्टी में भी दिखाई देंगे.

Advertisement

VIDEO: करीना कपूर मुंबई में हुईं स्‍पॉट, नजर आया कूल लुक

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS