ब्रेकअप के बाद भी मलाइका को भुला नहीं पा रहे थे अर्जुन कपूर, देर रात भेजते थे...

अर्जुन कपूर ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान देर रात ऐसी हरकत करने की बात स्वीकार की जिसे ब्रेकअप के बाद आप सोच नहीं सकते.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्रेकअप के बाद भी मलाइका को मैसेज करते थे अर्जुन कपूर
Social Media
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बी-टाउन के उन कपल्स में से एक थे जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. लोग इन्हें साथ देखना पसंद करते थे. लेकिन दुख की बात रही कि उनका रिश्ता समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरा और आखिरकार वे आपसी सहमति से अलग हो गए. लेकिन हाल ही में एक्टर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को देर रात मैसेज भेजने की बात स्वीकार की. अर्जुन कपूर मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में बात कर रहे थे. एक मजेदार सेशन के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी 3 बजे अपने दोस्त को देर रात मैसेज भेजा है. 

एक्टर ने तुरंत पूछा कि क्या होस्ट ने उनके लिए सवाल को थोड़ा नॉर्मलाइज किया है. क्योंकि उनके सवाल का जवाब 'हां' में आया. इसलिए एंकर ने असल सवाल शेयर किया जो था 'क्या आपने कभी किसी एक्स गर्लफ्रेंड को देर रात मैसेज भेजा है?'

एक मजेदार प्लेयर की तरह सिंघम अगेन स्टार ने 'आई हैव' लिखा प्लेकार्ड दिखाकर इस बात पर हामी भर दी. फिर उन्होंने दर्शकों की ओर देखा और मजाकिया अंदाज में पूछा, यहां कौन झूठा है जो कह रहा है कि उन्होंने कभी किसी एक्स को मैसेज नहीं किया है?. अर्जुन की इस बात पर सभी जोर-जोर से हंसने लगे.

अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप की खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया था. सेलेब्स के करीबी एक इंडस्ट्री इनसाइडर ने बताया, “मलाइका और अर्जुन का रिश्ता बहुत खास था और दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला किया है और इस मामले में रिस्पेक्टफुल चुप्पी बनाए रखेंगे. वे किसी को भी अपने रिश्ते को घसीटने और उसका विश्लेषण करने की इजाजत नहीं देंगे.”

सोर्स ने आगे कहा, “उनका एक लंबा, प्यार भरा, अच्छा रिश्ता था जो दुर्भाग्य से अब खत्म हो गया है. इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बीच कोई खटास है. वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के लिए पिलर की तरह रहे हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने रिश्ते को बहुत सम्मान दिया है. अलग होने का फैसला करने के बावजूद वे एक-दूसरे को वैसा ही सम्मान देते रहेंगे. वे दोनों सालों से एक गंभीर रिश्ते में थे और उन्हें उम्मीद है कि लोग इस इमोशनल समय में उन्हें स्पेस देंगे. इस बीच काम के मोर्चे पर बात करें तो अर्जुन को आखिरी बार रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को हथियार क्यों बनाया? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon