अरिजीत सिंह का गाना, इमरान हाशमी का सताना और पठान का आना, इन तीन हथियारों पर टिकी सलमान खान की 'टाइगर 3'

सलमान खान के फैंस टाइगर 3 की तुलना 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान से कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म की कमाई को लेकर भी काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टाइगर के 3 हथियार जो ले जा सकते हैं Salman Khan की मूवी को 1000 करोड़ के पार
नई दिल्ली:

सलमान खान एक बार फिर से अपनी फिल्म टाइगर को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म सीरीज की तीसरी फिल्म टाइगर 3 अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. टाइगर 3 में एक बार फिर से सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. खास बात यह है कि फिल्म में विलेन के तौर पर इमरानी हाशमी हैं. बीते दिनों टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों को अच्छा-खासा प्यार मिला है. सलमान खान के फैंस टाइगर 3 की तुलना 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान से कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म की कमाई को लेकर भी काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की टाइगर 3 अपने तीन हथियारों के जरिए ही बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. दरअसल सलमान खान की टाइगर 3 के पास तीन हथियार हैं, जिसके दम पर यह 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. भाईजान का पहला हथियार अरिजीत सिंह है. अरिजीत सिंह पहली बार सलमान खान के लिए गाना गा रहे हैं. वह टाइगर 3 में दो गाने गाएं. अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म का पहला लेकर प्रभु का नाम रिलीज हो चुका है. 

वहीं सलमान खान के पास दूसरा हथियार इमरान हशामी है. अब तक टाइगर सीरीज की दोनों फिल्मों में सलमान खान के सामने विलेन बहुत कमजोर रहे हैं. लेकिन इस बार टाइगर 3 में मशहूर एक्टर इमरान हाशमी हैं, ऐसे में फिल्म के लिए यह एक प्लस पॉइंट हैं. जिसका भाईजान को पूरा फायदा होने वाला है. वहीं टाइगर 3 का सबसे बड़ा और सबसे जरूरी हथियार पठान यानी शाहरुख खान है. बताया जा रहा है कि टाइगर 3 में पठान की एंट्री ठीक वैसी ही होगी जैसी पठान में टाइगर की थी. यानी शाहरुख खान की फैंस भी भाईजान की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इससे साफ है कि टाइगर के 3 हथियार हैं, अरिजीत का गाना, इमरान का सताना और पठान का आना.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?