Arijit Singh retirement: रियलिटी शो में रिजेक्शन के बाद वापसी और शिखर पर पहुंच कर संन्यास-अविश्वसनीय है अरिजीत की कहानी

Arijit Singh announces retirement: बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और भावनात्मक गायकों में शुमार अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर संन्यास ले लिया है. उन्होंने मंगलवार 27 दिसंबर को सोशल मीडिया के जरिए इस संन्यास की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अरिजीत सिंह का ये था पहला गाना
नई दिल्ली:

Arijit Singh announces retirement: बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और भावनात्मक गायकों में शुमार अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर संन्यास ले लिया है. उन्होंने मंगलवार 27 दिसंबर को सोशल मीडिया के जरिए इस संन्यास की घोषणा की है. अरिजीत सिंह ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए और फैंस के दिलों को जीता है.पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्मे अरिजीत को बचपन से ही संगीत का माहौल मिला. उनकी मां शास्त्रीय गायिका थीं, वहीं नानी भी संगीत से जुड़ी हुई थीं. 

अरिजीत सिंह संन्यास पर क्या बोले

अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हैलो, सभी को नया साल मुबारक। इन सालों में आपने मुझे इतना प्यार दिया, उसके लिए मैं आपका शुक्रगुज़ार हूं। मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर नई जिम्मेदारियां नहीं लूंगा। यह एक अद्भुत सफ़र था।” अरिजीत सिंह एक सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है.

रियलिटी शो में हुए थे रिजेक्ट

अरिजीत सिंह पहली बार साल 2005 में टीवी रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल' के जरिए लोगों की नजर में आए. हालांकि वह शो जीत नहीं पाए, लेकिन उनकी आवाज ने संगीत जगत का ध्यान जरूर खींचा. 

अरिजीत सिंह का करियर

इसके बाद अरिजीत सिंह ने कई साल तक बैकग्राउंड सिंगर और म्यूजिक प्रोग्रामर के तौर पर काम किया, जहां उन्हें संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा. अरिजीत सिंह को बड़ा मौका साल 2011 में मिला. उन्होंने इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2 के गाने फिर मोहब्बत के लिए अपनी आवाज दी. यह गाना खूब पसंद किया गया. फिर मोहब्बत साल 2011 के बेस्ट गानों में से एक था.

अरिजीत सिंह के गाने 

साल 2013 अरिजीत सिंह के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. फिल्म ‘आशिकी 2' का गाना ‘तुम ही हो' सुपरहिट हुआ और रातों-रात अरिजीत हर घर की आवाज बन गए. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ‘चन्ना मेरेया', ‘अगर तुम साथ हो', ‘हमारी अधूरी कहानी', ‘केसरिया' जैसे कई गानों ने उन्हें इमोशनल सॉन्ग्स का किंग बना दिया.

Advertisement

अरिजीत सिंह की खासियत यह है कि उनकी आवाज सीधे दिल तक पहुंचती है. वह रोमांटिक, दर्द भरे और सूफी गानों में जान डाल देते हैं. इंडस्ट्री में सफलता के बावजूद अरिजीत बेहद सादा जीवन जीते हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.

Featured Video Of The Day
Deepfake से कपड़े उतारने वाले Grok AI पर EU की जांच, Elon Musk पर लगेगा भारी जुर्माना